Kotdwar के इस पुल से खाई में गिरा 1 युवक, टूटे हाथ-पैर; ऐसे बचाई जान

जनपद पौड़ी में यहां पुल से गिरा युवक
पौड़ी गढ़वाल, ब्यूरो। पौड़ी गढ़वाल के Kotdwar बुद्धा पार्क के पास पुल से एक युवक देर रात खाई में जा गिरा। हादसे में उसके हाथ पैर में फैक्चर आ गए और वह दर्द से कराह रहा था। कोटद्वार (Kotdwar) थाना पुलिस को सूचना मिलने के बाद Sdrf को मदद के लिए सूचित किया गया।देर रात बड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने रोप और स्ट्रेचर से गहरी खाई में पहुंच बनाकर युवक को सकुशल बाहर निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।





Kotdwar थाने से मिली देर रात सूचना
मध्य रात्रि, राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) को थाना कोटद्वारद्वारा सूचना प्राप्त हुई की कोटद्वार के बुद्धा पार्क के पास पुल से एक व्यक्ति नीचे गिर गया। सूचना प्राप्त होने पर SDRF रेस्क्यू टीम ,आरक्षी विकास रमोला के हमराह मय रेस्क्यू उपकरण Kotdwar के इस घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।
दर्द से कराह रहा था युवक
घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि युवक गहरी खाई में गिरा है व दर्द से चिल्ला रहा है ।Sdrf टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल युवक तक रोप के माध्यम से रेपलिंग द्वारा पहुंच बनायीं व घायल युवक के पास पहुंचकर देखा की उनका एक हाथ व एक पैर फ्रैक्चर लग रहा था व Sdrf टीम ने हाथ व पैर को स्टेबल करके घायल युवक को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकला व 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
घायल युवक : संदीप रिंगोल ,उम्र -28। पता – कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
रेस्क्यू टीम का विवरण
आरक्षी विकास रमोला
आरक्षी दीपक सिंह
आरक्षी संदीप सिंह
आरक्षी किशोर बोरा
चालक नरेंद्र
कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए ₹250000000 जारी, देखें आदेश
रानीपोखरी पुल भरभरा कर गिरा, वाहन नदी में; संपर्क टूटा