प्रेमनगर क्षेत्र में युवक ने लगाई पहाड़ी से छलांग, SDRF और पुलिस ने ऐसे बचाई रात में जान

जनपद देहरादून, प्रेमनगर क्षेत्र में युवक ने लगाई पहाड़ी से छलांग, SDRF टीम ने किया सफल रेस्क्यू
देहरादून, ब्यूरो। 6 मई 2025 को समय शाम करीब 19:30 बजे CCR देहरादून द्वारा SDRF को सूचना दी गई कि प्रेमनगर चौकी अंतर्गत बिदोली क्षेत्र में एक युवक ने पहाड़ी से छलांग लगा दी है, जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
यह सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में SDRF की रेस्क्यू टीम समय 19:34 बजे घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम समय 20:45 बजे घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल सड़क मार्ग से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था।
रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए बिदोली सुसाइड पॉइंट के पास लगभग 200 मीटर गहरी खाई में फंसे घायल युवक को निकालकर सुरक्षित बाहर लाया गया तथा लगभग 2 किलोमीटर पैदल मार्ग तय कर घायल को सड़क मार्ग तक लाया गया।
घायल को जिला पुलिस एवं 108 एंबुलेंस सेवा के सुपुर्द किया गया। घायल की पहचान कार्तिक बैसला, आयु 21 वर्ष, निवासी ग्राम लोनी, जनपद गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।