Breaking Newsअपराधउत्तराखंडदेश-विदेश
Trending

देहरादून के राजपुर रोड पर नग्न अवस्था में पेड़ से लटकी मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, पुलिस जांच में जुटी 

देहरादून के राजपुर रोड पर नग्न अवस्था में पेड़ से लटकी मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, पुलिस जांच में जुटी

देहरादून, ब्यूरो। देर रात्रि कोतवाली डालनवाला को राजपुर रोड पर एयर फोर्स ऑफिसर्स मेस के पास एक व्यक्ति के नग्न अवस्था के सड़क किनारे पेड़ से लटके होने की सूचना मिली। इस सूचना पर कोतवाली डालनवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा। मौके पर एयर फोर्स ऑफिसर्स मेस राजपुर रोड के पास सड़क किनारे एक पेड़ पर एक व्यक्ति गमछे से फंदा लगाकर लटका हुआ था, जिसको पुलिस द्वारा नीचे उतार कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।

मृतक के संबंध में आस पास के लोगो से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जो अक्सर केवल गमछा पहन कर नग्न अवस्था मे ही सड़क पर घूमता रहता था।

The body of an unknown person was found hanging from a tree in a naked state on Rajpur Road in Dehradun, police is investigating

घटना से पूर्व भी एक व्यक्ति द्वारा रात्रि में मृतक को गमछा लपेटकर उस पेड़ के आस पास घूमते हुए देखा गया था।  आस पास के लोगो से पूछताछ व प्राथमिक जांच में प्रथमदृष्टया मृतक उपरोक्त द्वारा स्वयं अपने गमछे को पेड़ पर बांधकर लटकना प्रतीत हो रहा है, पुलिस द्वारा घटना के सभी संभावित पहलुओं की विस्तृत जांच की जा रही है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button