Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशस्पोर्ट्सहिमाचल
Trending

आल इंडिया सीनियर रैंकिंक बैडमिंटन टूर्नामेंट: उत्तराखंड को मिला 1 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य

आल इंडिया सीनियर रैंकिंक बैडमिंटन टूर्नामेंट: उत्तराखंड को मिला 1 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य

  • ध्रुव ने जीता एक स्वर्ण और कांस्य पदक तथा आन्या बिष्ट, एंजेल पुनेरा को मिला रजत पदक

देहरादून, ब्यूरो। इसी माह 8 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित योनेक्स आल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के शटलरो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और एक कांस्य पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया है।

जहां अल्मोड़ा के पांडे खोला निवासी ध्रुव रावत ने पुरुष डबल्स में अपने जो़डीदार आसाम के सूरज गाला के साथ खेलकर शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले सेमीफाइनल में केरला के अरुण जॉर्ज और संजीत एस की जोड़ी को 22-20,21-15 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु के नितिन एच वी और वेंकट हर्षवर्धन आर एन की जोड़ी को 21-12,21-14 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

उन्होंने मिक्स डबल्स में भी खेलते हुए सेमीफाइनल तक अपना स्थान बनाया जहां उन्होंने आंध्र प्रदेश की मनीषा के साथ खेलते हुए कांस्य पदक जीता।

इस टूर्नामेंट में ही आन्या बिष्ट (पौड़ी)और एंजल पुनेरा पिथौरागढ़ की जोड़ी ने भी बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में कर्नाटक के शिखा गौतम और अश्विनी भट्ट को 18-21,21-19,24-22 से हराकर फाइनल में जगह बनाई और फिर फाइनल में उन्हें एक कठिन मुकाबले में तमिलनाडु की श्रेया बाला जी और दीप्ति एस की जोड़ी से 13-21,21-18,21-19 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन एसोशिएशन के चीफ पैटर्न अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक, अध्यक्षा डॉ अलकनंदा अशोक सचिव बी एस मनकोटी कोच डी के सेन, कोषाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल सहित बैडमिंटन एसोशिएशन उत्तराखंड, बैडमिंटन एसोशिएशन के समस्त पदाधिकारीयों और खिलाड़ियों ने खुशी जताई है और उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button