राज्य सम्पत्ति विभाग में मैनेजमेंट ऑफिसर बने त्रिलोचन प्रसाद नौटियाल, पुरोला क्षेत्र में खुशी की लहर

राज्य सम्पत्ति विभाग में मैनेजमेंट ऑफिसर बने त्रिलोचन प्रसाद नौटियाल, लोक सेवा आयोग ने जारी किया परिणाम
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के युवा शिक्षाविद् एवं होटल प्रबंधन विशेषज्ञ त्रिलोचन प्रसाद नौटियाल का चयन राज्य सम्पत्ति विभाग में मैनेजमेंट ऑफिसर पद पर हुआ है। वे मूलतः ग्राम सुनाली पुरोला के निवासी है।
त्रिलोचन प्रसाद नौटियाल ने इससे पूर्व आतिथ्य क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित संस्थाओं जैसे द ओबेरॉय, नई दिल्ली, Avalon रिसॉर्ट मसूरी, एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) में अपनी सेवाएँ दी हैं। वर्तमान में वे उत्तराँचल विश्वविद्यालय, देहरादून के होटल प्रबंधन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
नौटियाल के पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो उनके पिता नायब तहसीलदार पद से सेवानिवृत्त, माता हेड मास्टर पद से सेवानिवृत्त, और उनकी पत्नी वर्तमान में विकासखंड पुरोला में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।
उनके चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर है और स्थानीय लोगों ने इसे युवाओं के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि बताया है। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता और सभी प्रबंधन विशेषज्ञओं मित्रों को दिया है। आपको बता दें कि लोक सेवा आयोग ने सात पर्दों के लिए विगत 2023 में विज्ञप्ति निकली थी जिसमें से पांच पदों पर विभिन्न अभ्यर्थियों में से उचित और योग्य प्रतियोगियों को चयनित किया गया है।