दर्दनाक: यहां चलती गाड़ी पर गिरा पहाड़ से मलबा, 7 सवार जिंदा दफन; ऐसे निकाले मलबे में दबे सारे शव | Pahad Plus
Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

दर्दनाक: यहां चलती गाड़ी पर गिरा पहाड़ से मलबा, 7 सवार जिंदा दफन; ऐसे निकाले मलबे में दबे सारे शव

जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला-गूंजी मोटर मार्ग पर वाहन पर गिरा मलबा, SDRF ने रेस्क्यू अभियान चलाकर निकाले 7 शव

धारचूला-गूंजी रोड पर वाहन पर गिरा मलबा, 7 सवार जिंदा दफन; ऐसे निकाले मलबे में दबे सारे शव; देहरादून/पिथौरागढ़, ब्यूरो। विगत 8 अक्टूबर 2023 को जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा SDRF को सूचित किया गया था कि धारचूला- गूंजी मोटरमार्ग पर थक्ति झरने के पास एक वाहन पर पहाड़ से मलबा गिर गया है जिसमें 09 सवारों के दबे होने की संभावना जताई गई।

इस सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रात्रि हो जाने व पहाड़ से लगातार गिर रहे मलबे के कारण संभावित खतरे को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन को विराम देना पड़ा।

दर्दनाक: यहां चलती गाड़ी पर गिरा पहाड़ से मलबा, 7 सवार जिंदा दफन; ऐसे निकाले मलबे में दबे सारे शव

विगत 9 अक्टूबर को पुनः प्रातः से ही SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा अन्य बचाव इकाईयों के साथ समन्वय स्थापित कर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

इस वाहन (UK05 CA 3803) में कुल 07 लोग सवार थे। SDRF टीम द्वारा जेसीबी द्वारा मलबा हटाये जाने के उपरांत रेस्क्यू उपकरणों का प्रयोग करते हुए वाहन के अंदर फंसे 07 लोगों के शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

मृतकों का विवरण

01. तुलाराम s/o धनीराम, उम्र 60 वर्ष
02. आशु देवी W/0 तुलाराम, उम्र 57 वर्ष
03. किशन सिंह, उम्र 36 वर्ष
04. कुलु D/O पिरान सिंह, उम्र 13 वर्ष
05. कशी D/O उपरोक्त, उम्र 12 वर्ष
06. नितिन S/O उपरोक्त, उम्र 16 वर्ष
07. नेपाली मजदूर है नाम पता अज्ञात

(सभी लोग निवासी न्पलच्यु गांव, पिथौरागढ़ के निवासी हैं।)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button