हनोल जागड़ा पर्व: तैयारियां तेज, मंत्री सतपाल ने बसों की व्यवस्था को लेकर HP के इस मंत्री को लिखा पत्र

हनोल जागड़ा पर्व: तैयारियां तेज, मंत्री सतपाल ने बसों की व्यवस्था को लेकर हिमाचल के परिवहन मंत्री को लिखा पत्र
देहरादून, ब्यूरो। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने विधानसभा सत्र गैरसैंण रवाना होने से पूर्व 26-27 अगस्त 2025 को हनोल में होने वाले जागड़ा पर्व की समय से पूर्व तैयारियों को लेकर सचिव पर्यटन, जिलाधिकारी, एसएसपी और एसडीएम चकराता से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
Hanol Jagda festival: Preparations in full swing, Minister Satpal wrote a letter to this HP minister regarding the arrangement of buses
हनोल स्थित महासू महाराज एवं दसउ में चालदा महाराज में 26-27 अगस्त 2025 को होने वाले जागड़ा पर्व की तैयारियों के तहत सड़कों, स्वास्थ्य सेवाओं, श्रद्धालुओं के लिए समुचित पेयजल की आपूर्ति, भण्डारे की व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस व्यवस्था, हनोल एवं दसउ तक श्रृद्धालुओं के आवागमन के लिए परिवहन व्यवस्था, पार्किंग, ट्रैफिक नियंत्रण की योजना, शौचालयों की व्यवस्था और जागड़ा पर्व के दौरान पूर्व की भांति जौनसार भाबर तथा उत्तरकाशी क्षेत्र के विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश किये जाने आदि सभी तैयारियों को लेकर प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को विधानसभा सत्र के लिए गैरसैंण रवाना होने से पूर्व सचिव पर्यटन, जिलाधिकारी, एसएसपी और एसडीएम चकराता से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री महाराज ने हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि हनोल स्थित महासू महाराज और दसउ में चालदा महाराज में होने वाले जागड़ा पर्व में हिमाचल प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हिमाचल परिवहन निगम से भी पूर्व की भांति बसों की व्यवस्था की जाये।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री से कहा कि हिमाचल प्रदेश के शिमला से हनोल-दसउ, नेरुवा-हनोल-दसउ तथा पोंटा- हनोल-दसउ से श्रद्धालुओं के आने जाने हेतु रोडवेज बस सेवाओं को संचालित किया जाए।