जीतू आत्महत्या कांड: भाजपा नेता पर युवा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप, यहां से हुआ अरेस्ट

जीतू आत्महत्या कांड: भाजपा नेता पर युवा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप, हुआ गिरफ्तार
भाजपा ने भी किया पद मुक्त, सोशल मीडिया में प्रकरण को लेकर माहौल गर्म
देहरादून, ब्यूरो। पौड़ी के तलसारी के युवा जितेंद्र द्वारा गुरुवार तड़के खुद को गोली मारने की खबर सामने आई है। जिसके बाद जितेंद्र का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा।
वीडियो में युवक द्वारा जानकारी दी गई कि हिमांशु चमोली नाम के भाजपा नेता ने माजरी क्षेत्र में उसके द्वारा हुए जमीनों के सौदों से कमाए 35 लाख रुपए हड़प लिए हैं!! वहीं प्रताड़ित भी कर रहा है! युवक ने आत्महत्या करने की बात वीडियो में कही है। जोकि 19 अगस्त की बताई जा रही है वहीं युवक द्वारा दो दिन बाद 21 अगस्त को तड़के खुद को गोली मारने की खबर सामने आई है।
पुलिस को पड़ताल में पता चला कि जिस व्यक्ति ने खुद को गोली मारी है उस वक्त घटनास्थल पर आत्महत्या करने वाले जितेंद्र के दो दोस्त भी मौजूद थे। वहीं 12 बोर की सिंगल बैरल गन से जितेंद्र ने आत्महत्या की थी। जांच में पता चला कि ये गन जितेंद्र के साथ में आए हुए उसी के दोस्त के परिवार की थी।
सूत्रों के मुताबिक यह भी जानकारी सामने आई कि जितेंद्र और उसके साथी रात को हंटिंग करने के बहाने घर से निकले थे। वहीं जितेंद्र कुमार अपने साथी हिमांशु चमोली द्वारा रुपए न लौटाने से लगातार तनाव में चल रहा था जिसके बाद बताया गया कि उसने खुद को गोली मार दी है!! वहीं भाजपा से जुड़े हिमांशु चमोली को पौड़ी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। हिमांशु चमोली की तस्वीरें अब भाजपा के कद्दावर नेताओं के साथ सोशल मीडिया में तैर रही हैं। जिसको लेकर विपक्ष द्वारा भाजपा को सोशल मीडिया में खूब ट्रोल किया जा रहा है!! साथ ही जानकारी सामने आई थी जैसा कि युवक द्वारा बताया गया था कि हिमांशु चमोली खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताता था जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से जानकारी मिली कि हिमांशु चमोली कभी भी मुख्यमंत्री के ओएसडी के रूप में नहीं रहा।
स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक हिमांशु चमोली डोईवाला क्षेत्र में भाजपा से जुड़ा नेता है। स्थानीय लोगों द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि जनता के थाने चौकियों के मामलों में भी हिमांशु चमोली का सीधा हस्ताक्षेप रहता था।
एक वर्ष पूर्व डोईवाला में मोगली मोबाइल शॉप में पेमेंट को लेकर भी इनके ऊपर आरोप लगा था कि इनके द्वारा मोबाइल शॉप मालिक को धमकाया गया जिसके बाद भाजपा के ही कुछ नेता इनके खिलाफ कोतवाली में धरना प्रदर्शन में बैठ गए थे। हिमांशु चमोली के संबंध भाजपा में शीर्ष नेताओं तक भी बताए जा रहे हैं।
वहीं यह भी बताया गया कि हिमांशु चमोली डोईवाला से विधायक की दावेदारी की बातें भी अक्सर बताता रहता था। इस मामले में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा हिमांशु चमोली को पद मुक्त करना बताया जा रहा है जिसको लेकर भी सोशल मीडिया में भाजपा को ट्रोल किया जा रहा है कि आरोपी हिमांशु चमोली को पार्टी द्वारा अभी निष्कासित नहीं किया गया है सिर्फ पद मुक्त किया गया है!!
इस पूरे प्रकरण के बाद उत्तराखंड क्रांति दल सबसे पहले आत्महत्या करने वाले जितेंद्र कुमार के गांव में पहुंचा जहां यूकेडी से मेजर संतोष भंडारी ,आशुतोष नेगी और उनके साथियों ने परिजनों से मुलाकात की है !! विपक्षियों द्वारा इस मामले को लेकर आत्महत्या की बजाय हत्या के आरोप लगाए जा रहे हैं!! वहीं पौड़ी पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि हिमांशु चमोली से लगातार पूछताछ की जा रही है!!