बुलेट चलाने के शौक ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*

बुलेट चलाने के शौक ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
- 1 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी बुलेट मोटर साईकिल बरामद
वादी प्रदीप रावत पुत्र विनोद रावत निवासी मन्दाकिनी विहार थाना रायपुर देहरादून द्वारा थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि सहस्त्रधारा रोड स्थित बीकानेर स्वीट शाप के पास से अज्ञात चोर द्वारा उनकी बुलेट मोटर साईकिल: यू0के0-07-डीजी-6396 चोरी कर ली गई है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
The hobby of riding a Bullet landed him behind bars, Doon Police revealed the incident of vehicle theft
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर दिनाँक 28-08-2025 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मयूर विहार क्षेत्र से एक अभियुक्त राहुल चौहान को चोरी की गई बुलेट मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-07-डीजी-6396 के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसे बुलेट चलाने का शौक है तथा अपने शौक को पूरा करने के लिये उसके द्वारा उक्त बुलेट मोटर साइकिल को चोरी किया गया था।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
राहुल चौहान पुत्र नकली सिंह निवासी ग्राम गढी रामकौर डिंडु खेडा तहसील कैराना, थाना कांधला, जिला शामली, उ0प्र0, उम्र-22 वर्ष
बरामदगी:- चोरी की गई बुलेट मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-07-डीजी-6396