अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का प्रहार जारी; दो स्थानों पर अतिक्रमण ध्वस्त, तोड़ी गई ये दो अवैध मजार
अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का प्रहार जारी; दो स्थानों पर अतिक्रमण ध्वस्त, तोड़ी गई ये दो अवैध मजार

अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का प्रहार जारी; दो स्थानों पर अतिक्रमण ध्वस्त, तोड़ी गई ये दो अवैध मजार
- सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण ध्वस्त; जिला प्रशासन का अतिक्रमण पर कड़ा प्रहार निरंतर जारी
- नेहरूग्राम, एनआईवीएच में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई मजार ध्वस्त
देहरादून, 30 अगस्त 2025, ब्यूरो। आज जिला प्रशासन देहरादून ने नेहरू ग्राम में सिंचाई विभाग की भूमि तथा राजपुर रोड में एनआईवीएच में अतिक्रमण कर किए गए निर्माण को हटा दिया है। नेहरू ग्राम में सिंचाई विभाग की नहर किनारे तथा एनआईवीएच भूमि पर अवैध निर्माण कर बनाई गई मजार को आज ध्वस्त कर दिया। जिला प्रशासन को दोनों ही स्थानों पर सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर मजार बनी होने की शिकायत प्राप्त हो रही थीं।
The district administration continues to crackdown on illegal encroachment; encroachments were demolished at two places, these two illegal mazaars were demolished
इन मजार को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा जिला प्रशासन से आपत्ति दर्ज कराई गई थी, जिला प्रशासन ने नियत प्रक्रिया के अंतर्गत नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह एवं उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से उक्त अवैध ढांचे को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान सिंचाई, पुलिस के अधिकारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।