योनेक्स सनराइज इंडिया जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट पुणे : उत्तराखंड के इन खिलाड़ियों ने जीते पदक

- योनेक्स सनराइज इंडिया जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट पुणे : उत्तराखंड के इन खिलाड़ियों ने जीते पदक
देहरादून की आन्या बिष्ट व पिथौरागढ़ की एंजेल पुनेरा ने जीता स्वर्ण पदक एवं देहरादून के सूर्याक्ष रावत ने जीता कांस्य पदक
देहरादून, ब्यूरो। आन्या बिष्ट और एंजल पुनैरा ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए योनैक्स सनराइज इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री 2025 में अंडर-19 महिला युगल का गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले सेमीफाइनल में भी उन्होंने जापान की ही जोड़ी आनरी यामानाका और सोना योनेमोटो को रोमांचक मुकाबले में 21-19, 22-24, 21-15 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
वहीं, देहरादून के सूर्याक्ष रावत को बॉयज़ सिंगल्स के सेमीफाइनल में जापान के ह्युगा ताकानो से 21-19, 21-17 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में सूर्याक्ष ने अपने ही हमवतन टंकारा ग्नाना दत्तु तलसीला को 21-14, 21-11 (Ret.) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव श्री बी. एस. मनकोटी ने अवगत कराया कि आन्या और एंजल व सूर्याक्ष इस साल होने वाली जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस वर्ष दोनों की जोड़ी ने नेशनल रैंकिंग महिला डबल्स की कई प्रतियोगिताएँ भी अपने नाम की हैं।
आन्या, एंजेल व सूर्याक्ष के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्षा डॉ. अलकनंदा अशोक, समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों ,उनके कोच तथा दोनों खिलाड़ियों के माता-पिता को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।