कोटाल्टी माता मंदिर निर्माण की मुहिम में जुटा युवा पंडित अंकुश, भक्तों का मिल रहा अपार सहयोग

कोटाल्टी माता मंदिर निर्माण की मुहिम में जुटा युवा पंडित अंकुश, भक्तों का मिल रहा अपार सहयोग
- 🙏 जय कोटाल्टीमाता दी 🙏
पुरोला, ब्यूरो। पुरोला विकासखंड के एक युवा शास्त्री अंकुश गैरोला जन जागरण कर कोटाल्टी माता मंदिर का निर्माण की मुहिम में जुटा हुआ है। बातचीत में उन्होंने बताया कि कई श्रद्धालुओं ने नगद तो कई लोगों ने निर्माण सामग्री के माध्यम से उन्हें सहयोग किया है और सहयोग करते जा रहे हैं, जिससे वह भी उत्साहित हैं और तन मन धन से माता रानी के मंदिर बनाने में जुटे हुए हैं।
कोटाल्टी माता नव निर्माण मंदिर छानिका, माडिया, अंदुनी गुंडियांटगांव के लिए समस्त क्षेत्रवासी समस्त ग्रामवासी एवं समस्त देशवासीयों से निवेदन है कि माता के भवन, माता की सौंदर्य रूप के लिए आप अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं। माता रानी समस्त देश में वन देवियों के नाम से परियों के नाम से प्रचलित है। माता के लिए आपका एक-एक रुपया एक-एक पैसा एक सत मार्ग का सहयोग सराहनीय है।
This young scholar is busy in the campaign for reconstruction of the ancient Kotalti Mata Mandir, getting immense support
आप सभी निर्माण के लिए रसीद के माध्यम से ऑनलाइन माध्यम से वन देवियों के प्रति परियों के प्रति माता रानी के प्रति अपना दान कर सकते हैं जिसका कार्य जल्द ही प्रारंभ हो जाएगा।
आयोजक: अंकुश गैरोला शास्त्री मो. नंबर 7302339463
🌺 जय माता दी 🌺
✨ कोटालटी माता मंदिर निर्माण एवं सेवा हेतु ✨
🪔 आइए मिलकर माता का भव्य धाम बनाएं 🪔
🙏 आपका छोटा-सा सहयोग भी माता के चरणों में अमूल्य है।
👉 दान के रूप में आप दे सकते हैं –
नकद / ऑनलाइन सहयोग
निर्माण सामग्री
श्रमदान (सेवा)
🌿 पारदर्शिता का संकल्प –
आपके द्वारा दिया गया हर दान मंदिर समिति द्वारा खुले रूप में अंकित किया जाएगा।
Young Pandit Ankush is busy in the campaign to build Kotalti Mata temple, getting immense support from devotees
💐 प्रेरक संदेश –
“एक ईंट आपसे, एक ईंट हमसे – बनेगा भव्य मंदिर माता जी के नाम से।”
“छोटा योगदान भी आने वाली पीढ़ियों की आस्था की नींव बनेगा।”
“माता का मंदिर सबका है, दान भी सबका योगदान है।”
📿 स्थान : कोटालटी माता मंदिर परिसर, छानिका, पुरोला उत्तरकाशी।