Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशहिमाचल
Trending

द्वितीय उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड की हुई घोषणा, इन्हे बनाया गया ब्रांड एंबेसडर

देहरादून, ब्यूरो। आज 08/09/2025 को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में द्वितीय उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड की घोषणा हुई।

इस समारोह में अभिनेता हेमंत पांडे, लेखक निर्देशक प्रमोद शास्त्री तथा निर्माता वैभव गोयल, निर्माता निर्देशक अशोक चौहान, निर्माता निर्देशक देबू रावत, निर्माता गुरु चरण सदाना, अभिनेता मोहित घिल्डियाल, राजीव थपलियाल, कांता प्रसाद, गिरजा सेमवाल, पदम् गुसाई, अभिनेता संजू सिलोड़ी, राजेश मालगुडी, मनोज शर्मा, रजनीश शर्मा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड के संस्थापक अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता जी ने बताया कि द्वितीय उत्तराखंड फिल्म अवार्ड दिनांक 06 दिसंबर 2025 दिन शनिवार को उत्तराखंड देहरादून में आयोजित होगा, साथ ही गुप्ता ने बताया कि द्वितीय उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड में दिनांक 01 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2024 तक की सिनेमाघरों में प्रदर्शित फिल्मों को अवार्ड कैटेगरी में शामिल किया जाएगा, अर्थात 01 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2024 यानी 2 वर्षों के मध्य रिलीज हुई फिल्मों के निर्माता 8 सितंबर से 5 नवंबर 2025 तक अपनी फिल्मों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभिनेता हेमंत पांडे को आज उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड की कमेटी के द्वारा ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित अभिनेता हेमंत पांडे ने बताया कि विनोद कुमार गुप्ता द्वारा आयोजित उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड एक सराहनीय कदम है जिससे उत्तराखंडी बोली में बनने वाली फिल्मों के कलाकार व टेक्नीशियन खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने की प्रतिस्पर्धा में बेहतरीन कार्य कर सकेंगे जिससे उत्तराखंडी फिल्मों की गुणवत्ता मैं उत्तरोत्तर सुधार होगा। मंच का संचालन उत्तराखंड के वरिष्ठ अभिनेता रमेश नौडियाल ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button