महाराज ने बाघ के हमले में मारी गई श्रीकोट की रिया के प्रति संवेदना जताई, परिजनों को 1 लाख 80 हजार फौरी सहयता मिली | Pahad Plus
Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशहिमाचल
Trending

महाराज ने बाघ के हमले में मारी गई श्रीकोट की रिया के प्रति संवेदना जताई, परिजनों को 1 लाख 80 हजार फौरी सहयता मिली

महाराज ने बाघ के हमले में मारी गई श्रीकोट की रिया के प्रति संवेदना जताई, परिजनों को 1 लाख 80 हजार फौरी सहयता दी

  • एसडीएम एवं डीएफओ को बाघ को शीघ्र पकड़ने के निर्देश
  • पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर 1 लाख 80 हजार की धनराशि दी गई, मिलेंगे 4 लाख 20 हजार

पौड़ी, ब्यूरो। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने बाघ के हमले में मारी गई विकासखंड पोखडा, श्रीकोट निवासी रिया पुत्री जितेंद्र के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला और और डीएफओ जीवन दोगडे को आदमखोर बाघ को पकड़ने के निर्देश दिए हैं।

Maharaj expressed condolences to Riya of Srikot who was killed in a tiger attack, the family received immediate aid of Rs 1 lakh 80 thousand

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बाघ के हमले में मारी गई विकासखंड पोखडा, श्रीकोट निवासी रिया पुत्री जितेंद्र के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला और और डीएफओ जीवन दोगडे से वार्ता कर आदमखोर बाघ को पकड़ने के निर्देश देते हुए पीड़ित परिवार हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने भाजपा नेता राजपाल रावत और प्रभु शरण बुडाकोटी से घटना की जानकारी हासिल कर एसडीएम और डीएफओ को घटनास्थल और उसके आसपास बाघ को पकड़ने के लिए तुरंत पिंजरे लगाने के निर्देश दिए।

श्री महाराज ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए क्षेत्र में दो पिंजरे लगा दिए गए हैं बाकी दो पिंजरे और लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम घटनास्थल एवं समीपवर्ती क्षेत्र में लगातार गस्त कर बाघ को पकड़ने की कार्यवाही में लगी है।

क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री महाराज के निर्देश पर वन विभाग द्वारा पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर 01 लाख 80 हजार की धनराशि की राहत दी गई है जबकि शेष 04 लाख 20 हजार की राहत राशि शीघ्र ही पीड़ित परिवार को दी जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button