एक्सीडेंट: कालसी डैम के पास गहरी खाई में गिरी पिकअप, एक की मौत 2 घायल
Accident: Pickup falls into deep gorge near Kalsi Dam, one dead, 2 injured

कालसी डैम के पास वाहन दुर्घटना—SDRF की त्वरित कार्रवाई, दो घायल सुरक्षित, एक व्यक्ति की मृत्यु
आज 29 नवम्बर 2025 को आपदा नियंत्रण कक्ष देहरादून से प्राप्त सूचना के अनुसार कालसी डैम के पास एक पिकअप वाहन के गहरी खाई में गिरने की दुर्घटना की जानकारी SDRF को प्राप्त हुई।
सूचना मिलते ही पोस्ट डाकपत्थर से उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
Accident: Pickup falls into deep gorge near Kalsi Dam, one dead, 2 injured
घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि वाहन में कुल 03 व्यक्ति सवार थे।
जिनमें से दो व्यक्ति—
नरेश पुत्र फकीरा, उम्र 28 वर्ष, ग्राम बाला
सुनील पुत्र रमेश, उम्र 26 वर्ष, ग्राम मिन्डाल
घायल अवस्था में लगभग 100 मीटर गहरी खाई से सुरक्षित निकालकर 108 एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए अस्पताल भेजे गए।
तीसरा व्यक्ति गोविंदा पुत्र जवाहर सिंह, उम्र 28 वर्ष, ग्राम जगथान, वाहन के नीचे फंसा हुआ मिला, जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी।
SDRF टीम द्वारा आवश्यक उपकरणों की सहायता से मृतक का शव निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।





