ब्रेकिंग न्यूज : बाबा केदारनाथ धाम के कपाट हुए शीतकाल के लिए बंद; यमुनोत्री के कपाट भी आज होंगे बंद
ब्रेकिंग न्यूज / केदारनाथ: बाबा केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहे मौजूद।
भैया दूज पर्व पर वैदिक मंत्रोच्चारण और परंपरागत विधि-विधान के साथ कपाट किए गए शीतकाल के लिए बंद।
सुबह 8:30 बजे बाबा की पंचमुखी डोली जैसे ही मंदिर से बाहर निकली, “हर हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा पूरा केदारपुरी धाम।
सुबह 4 से 6 बजे तक हुई विशेष पूजा-अर्चना, स्वयंभू लिंग को फूलों, भस्म और फलों से समाधि रूप दिया गया।
आर्मी बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच बाबा की डोली ने की मंदिर की परिक्रमा, श्रद्धालु हुए भावुक।
मुख्यमंत्री के साथ विधायक आशा नोटियाल, जिलाधिकारी प्रतीक जैन, एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे सहित हज़ारों श्रद्धालु बने ऐतिहासिक क्षण के साक्षी।
अब बाबा केदार की पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के लिए हुई रवाना।





