शानदार उपलब्धि! कभी 2 हजार का शूट पहनने वाले "गुदड़ी के लाल" शुभम अब पहन रहे 10 लाख के डिज़ाइनर कलेक्शन  | Pahad Plus
Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशहिमाचल
Trending

शानदार उपलब्धि! कभी 2 हजार का शूट पहनने वाले “गुदड़ी के लाल” शुभम अब पहन रहे 10 लाख के डिज़ाइनर कलेक्शन 

शानदार उपलब्धि! कभी 2 हजार का शूट पहनने वाले “गुदड़ी के लाल” शुभम अब पहन रहे 10 लाख के डिज़ाइनर कलेक्शन

देहरादून/उत्तरकाशी, ब्यूरो। उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी के डरोगी गांव निवासी शुभम बडोनी कुछ दिन पहले दुबई में आयोजित इंटरनेशनल फैशन वीक में प्रतिभाग कर चर्चाओं में बने हुए हैं। कभी बड़कोट उत्तरकाशी की छोटी-छोटी दुकानों के स्टॉल से मात्र ₹2000 का सूट पहनकर फैशन वीक में कैटवॉक करने वाले शुभम बडोनी अब 5 से 10 लाख के आउटफिट डिजाइनर सूट पहनकर कैटवॉक कर रहे हैं। काफी गरीब घर से ताल्लुक रखने वाले शुभम बडोनी कहते हैं कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह इतने महंगे महंगे सूट पहनेंगे। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को हौसला और मेहनत सही दिशा में बनाए रखनी चाहिए, सपने तभी सच होते हैं।

आपको बता दें कि 18 से 20 अक्टूबर तक दुबई में आयोजित हुए इंटरनेशनल फैशन वीक दुबई सीजन 2025 में उत्तरकाशी के इस “गुदड़ी के लाल” शुभम ने प्रतिभाग कर जनपद और उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया है

International Fashion Week Dubai – Season 2025

स्थान: Dubai, United Arab Emirates

तारीखें: 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 तक

इस फैशन शो शुभम ने अपने डिज़ाइनर कलेक्शन को शोकेस किया, जो मॉडर्न और ट्रेडिशनल एलिमेंट्स का एक यूनिक ब्लेंड था।

उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत गर्व का पल था, क्योंकि कभी मैंने 2000 रुपये के कपड़ों से शुरुआत की थी और आज 5 लाख से 10 लाख तक के आउटफिट्स डिजाइन और पहनाए जा रहे हैं।

इस दौरान दुनिया भर से डिज़ाइनर शामिल हुए — अज़रबैजान, दुबई, जर्मनी और रूस से आए फैशन डिज़ाइनरों ने भी अपने कलेक्शन प्रदर्शित किए।

इवेंट का नाम: International Fashion Week Dubai – Season 2025

स्थान: Dubai, United Arab Emirates

तारीखें: 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 तक।

इससे पहले भी शुभम कई प्रतिष्ठित फैशन इवेंट्स में प्रतिभाग कर चुका हैं। इनमें ये इवेंट शामिल हैं…

• Bombay Times Fashion Week (Mumbai)

•GMFL DUBAI

• Me Fashion Show Dubai

• International Lifestyle & Fashion Expo (Dubai)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button