देहरादून के कालसी क्षेत्र में नदी में डूबे युवक का SDRF ने इस संगम स्थल से बरामद किया शव
The body of a youth who drowned in the river in Dehradun's Kalsi area was recovered by the SDRF from this confluence site.

जनपद देहरादून के कालसी क्षेत्र में नदी में डूबे युवक का SDRF ने टोंस और यमुना नदी संगम स्थल से बरामद किया शव
देहरादून, ब्यूरो। आज 4 नवम्बर 2025 को थाना कालसी क्षेत्रांतर्गत यमुना पुल, taiunsन्स न्स नदी में एक युवक के डूबने की सूचना SDRF टीम को प्राप्त हुई।
इस सूचना पर SDRF टीम पोस्ट डाकपत्थर से अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व मे तत्काल आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
The body of a youth who drowned in the river in Dehradun’s Kalsi area was recovered by the SDRF from this confluence site.
घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF टीम द्वारा स्थानीय लोगों एवं जिला पुलिस के सहयोग से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम द्वारा डूबे हुए युवक *(आयुष चौहान पुत्र स्वर्गीय श्री गजेंद्र चौहान ,उम्र 17 वर्ष, निवासी – ग्राम कांडी, लाखामंडल, जनपद देहरादून )* का शव टोंस और यमुना नदी संगम स्थल से बरामद किया गया, जिसे अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।





