दोस्त की बर्थडे पार्टी में पिस्टल से गोली चलाने वाला 5 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट, इस युवक की हो गई थी मौत
A criminal carrying a reward of 5,000 rupees was arrested for firing a pistol at a friend's birthday party; the young man died.

गैर इरादतन हत्या में वांछित 5 हज़ार के इनामी अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
- अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल को पुलिस ने किया बरामद
दोस्त की बर्थडे पार्टी में पिस्टल से गोली चलाने वाला 5 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट, इस युवक की हो गई थी मौत
- गोली लगने से अभियुक्त के एक साथी की हो गयी थी मृत्यु
- घटना के बाद से ही अभियुक्त लगातार चल रहा था फरार
- पुलिस द्वारा पूर्व में मा० न्यायालय से कुर्की वारेंट प्राप्त कर अभियुक्त के घर की करी थी कुर्की
- अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर ₹5 हज़ार का इनाम किया था घोषित
देहरादून, ब्यूरो। एक युवक की हत्या के बाद फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आपको बता दे की 5 मई 2025 को वादी अमन गिरी पुत्र राजेश कुमार गिरी निवासी 76/75 गाँधी ग्राम निकट केदारखर पंचायती मन्दिर थाना पटेलनगर देहरादून द्वारा थाना पटेल नगर पर आकर तहरीर दी कि उनके भाई सागर की अमन द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर देहरादून पर मु0अ0सं0- 233/2025 धारा 103(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी पकड़ा न जाने के कारण पुलिस ने उस पर ₹5000 का इनाम भी रखा था
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को त्वरित कार्यवाही ले निर्देश दिए गए। अभियोग की विवेचना के दौरान घटना के समय मौके पर मौजूद मृतक के अन्य दोस्तों से पूछताछ में तथ्य प्रकाश में आये कि घटना के दिन मृतक सागर व उसके अन्य दोस्त पार्टी कर रहे थे, जिसमें अमन भी मौजूद था। इस दौरान अमन द्वारा अपने साथियों पर धौंस जमाने के लिए अपने पास रखी अवैध पिस्टल निकाल कर शो ऑफ करने लगा, इसी बीच पिस्टल से छेड़छाड़ के दौरान अमन से अचानक गोली चल गई जो उसके पास ही खड़े सागर को लग गई, जिससे सागर मौके पर ही गिर गया तथा अमन घबराकर मौके से फरार हो गया। घटना के समय मौके पर मौजूद चश्मदीदो के बयानों व प्राप्त अन्य साक्ष्यों के आधार पर अभियोग को ग़ैर इरादतन हत्या में तरमीम किया गया।
घटना के बाद से ही अभियुक्त अमन अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था, जिसका पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त करते हुए उसके सभी संभावित स्थानों पर दबिशें दी गयी थी, पर अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था, जिस पर पुलिस टीम द्वारा मा० न्यायालय से अभियुक्त के घर का कुर्की वारेंट प्राप्त कर उसके घर की कुर्की की गई थी। अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 05 हज़ार रु० का इनाम घोषित किया गया।
अभियुक्त अमन की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी/ पतारसी करते हुए मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा रही थी, पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों से 4-11-2025 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मन पुत्र किशन निवासी शिमला बाई पास रोड लक्ष्मणगढी मेहुँवाला थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 28 को पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से घटना में प्रयुक्त अस्लाह 01 पिस्टल 12 बोर बरामद किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
- अमन पुत्र किशन निवासी शिमला बाई पास रोड लक्ष्मणगढी मेहुँवाला, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र- 28 वर्ष। बरामदगी: घटना में प्रयुक्त पिस्टल .32 mm





