सनशाइन स्कूल के पास अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरा ये युवक, देर रात ऐसे बचाकर पहुंचाया अस्पताल

जनपद देहरादून: एसडीआरएफ टीम द्वारा देर रात्रि गहरी खाई में गिरे युवक का किया गया सफल रेस्क्यू
देहरादून, ब्यूरो। 7 नवम्बर 2025 की देर रात्रि डायल 112 देहरादून से एस.डी.आर.एफ. टीम को सूचना प्राप्त हुई कि राजपुर रोड स्थित सनशाइन स्कूल के पास एक युवक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। मौके पर फायर सर्विस मौजूद है तथा एस.डी.आर.एफ. टीम की आवश्यकता है।
सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से उप निरीक्षक मुकेश रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों सहित तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
A young man lost control and fell into a 200-meter-deep ditch near Sunshine School. He was rescued and taken to the hospital late at night.
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि एक युवक गहरी खाई में गिरा हुआ था। टीम द्वारा फायर सर्विस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। रात्रि का समय, अंधेरा तथा मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहा। एस.डी.आर.एफ. टीम ने अत्यधिक कठिन परिस्थितियों में लगभग 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद उक्त घायल युवक को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला।
मार्ग शंकरा व क्षतिग्रस्त होने के कारण एम्बुलेंस घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई थी, जिस पर एस.डी.आर.एफ. टीम द्वारा घायल युवक को स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित रोड हेड तक लाया गया तथा अग्रिम कार्यवाही के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
घायल युवक : सचिन, उम्र 27 निवासी पिथौरागढ






