देहरादून जिला स्तरीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता: बालक वर्ग में आरआईएमसी, बालिका वर्ग में हिम ज्योति गर्ल्स स्कूल ओवरऑल चैंपियन | Pahad Plus
Breaking Newsउत्तराखंडस्पोर्ट्स
Trending

देहरादून जिला स्तरीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता: बालक वर्ग में आरआईएमसी, बालिका वर्ग में हिम ज्योति गर्ल्स स्कूल ओवरऑल चैंपियन

अमर शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट (सेना मेडल) की स्मृति में आयोजित 77वीं देहरादून जिला स्तरीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 का भव्य समापन

देहरादून जिला स्तरीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता: बालक वर्ग में आरआईएमसी, बालिका वर्ग में हिम ज्योति गर्ल्स स्कूल ओवरऑल चैंपियन

देहरादून, ब्यूरो। 8 व 9 नवंबर को रिक देहरादून में अयोजित हुई दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन में बालक वर्ग में 100 अंकों के साथ आर आई एम सी तथा बालिका वर्ग में 105 अंकों के साथ हिम ज्योति गर्ल्स स्कूल ओवरऑल चैंपियन रहे। विजेताओं को मुख्य अतिथी द दून स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉक्टर जगप्रीत सिंह व विशिष्ट अतिथि शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता श्री एस एस बिष्ट द्वारा ट्रॉफी व मेडल प्रदान किए गए, उनके साथ शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट – सेना मेडल के माता व बहन की भी गरिमामय उपस्थिति रही।

अन्य अतिथियों में आर आई एम सी के लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश कुमार, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के संरक्षक श्री पीसी वर्मा, जिला एथलेटिक्स संघ देहरादून के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा, सचिव श्री के जे एस कलसी, कोषाध्यक्ष श्री एम सी शाह, श्री बृजेश चौहान, श्री यू पी दलवी, श्री सुरेंद्र सिंह पंवार, राज्य एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र नेगी, विशेष रूप से उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव श्री के जे एस कलसी ने बताया कि प्रतियोगिता में देहरादून जिले के 34 स्कूल कॉलेज व एकेडमी से लगभग 1300 प्रतिभागियों ने 110 इवेंट में अपना दमखम दिखाया।

 

श्री लोकेश कुमार, श्री मनीष भट्ट, श्री अविरल बेलवाल, श्री नीरज शर्मा, श्री हेमराज सिंह, श्री आर एस राणा, श्री भास्कर नन्द, श्री अंकित कुमार भार्ती, श्री प्रवीण रावत, श्रीमती सुनीता रावत, श्री आदित्य कुमार, श्री समीर खान द्वारा प्रतियोगिता का संचालन किया गया।

मंच संचालन व प्रतियोगिता के इवेंट्स का संचालन श्री विजय रावत द्वारा विधिवत रूप से किया गया।

अंत में जिन्होंने इस प्रतियोगिता में बहुमूल्य सहयोग दिया उनको अयोजन सचिव श्री के जे एस कलसी ने सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

ट्रॉफी विजेता खिलाड़ियों की लिस्ट संगलग्न है।

बेस्ट एथलीट बॉयज

U 12 सेंट जोसेफ एकेडमी के राघवेंद्र सिंह

U 14 ब्राइटलैंड के नैतिक कुमार

U 16 आर आई एम सी के अल्बर्ट सिंह

U 18 वेलहम बॉयज के आरव सिंह

U 20 द दून स्कूल के कागदे कॉविड

बेस्ट एथलीट गर्ल्स

U 14 वेलम गर्ल्स स्कूल की सायरा गिल

U 16 जीत एथलेटिक क्लब की प्रियेजा गोरिया

U 18 परेड ग्राउंड की दीपांशी तोमर

U 20 परेड ग्राउंड की तनीषा भट्ट।

बेस्ट मार्च पास्ट की ट्रॉफी बालक वर्ग में आईएमसी ने तथा बालिका वर्ग में हम ज्योति गर्ल्स स्कूल में जीती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button