बिहार की जनता ने "परिवारवाद" और "जंगलराज" को नकार कर सुशासन को दी तरजीह: धामी | Pahad Plus
Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशराजनीतिहिमाचल
Trending

बिहार की जनता ने “परिवारवाद” और “जंगलराज” को नकार कर सुशासन को दी तरजीह: धामी

बिहार की जनता ने परिवार वाद और जंगल राज को नकार कर सुशासन को दी तरजीह: धामी

  • कांग्रेस को सबक सिखाने को बेसब्री से इंतजार कर रही जनता

देहरादून, ब्यूरो। भाजपा ने मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में बिहार विधानसभा की प्रचंड जीत पर होली, दिवाली एकसाथ मनाकर, शानदार जश्न मनाया। इस अवसर पर सीएम श्री पुष्कर धामी ने कहा कि बिहार की जनता ने झूठ, भ्रम, और नकारात्मक राजनीति को सिरे से नकारा है। परिवारवाद और जंगलराज को दरकिनार कर सुशासन को पुनः तरजीह दी है। हमारी डबल इंजन की सरकारें लगातार राज्यों को विकास की पटरी पर दौड़ा रही हैं, तभी लगातार जनता का विश्वास हमे मिल रहा है।

राज्य के परिपेक्ष्य में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, उत्तराखंड और अन्य सभी प्रदेश जहां चुनाव होने हैं वहां की जनता भी कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने के लिए बहुत बेसब्री से इंतजार कर रही है। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं के मध्य संवाद में उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि विकास आधारित राजनीति ही उनकी पहली पसंद है।

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड और ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जनता के गहरे विश्वास का परिणाम है। यह जनादेश बताता है कि राज्य स्थिर सरकार, बेहतर शासन और निरंतर प्रगति चाहता है। वहां महागठबंधन की हार यह साफ करती है कि बिहार अब परिवारवाद और भ्रम फैलाने वाली राजनीति को पूरी तरह अस्वीकार कर चुका है। जनता ने विकास, सुशासन और पारदर्शिता को ही अपना मार्गदर्शन बनाया है। उन्होंने इस जीत को हमारे कार्यकर्ताओं की समर्पित मेहनत और जनता के अपार समर्थन का सम्मान बताया है। इस मौके पर विजयी प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं और बिहार की जनता को हार्दिक बधाई दी।

वहीं, इससे पूर्व जश्न में शरीक होते हुए, प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार ने प्रदेश के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा, देश के अन्य राज्यों की भांति बिहार की जनता ने भी पुनः साबित किया है कि भाजपा और उनकी सहयोगी पार्टियां की सरकारों में जनहित के सर्वोच्च कार्य होते हैं। वहां की जनता ने भी तुष्टिकरण, जातिवादी, विकास विरोधी, वंशवादी राजनीति को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसी तमाम जीतों से ऊर्जा लेकर हम सबको 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए पूर्ण क्षमता से जुटना है। डबल इंजन सरकार के ऐतिहासिक कार्यों से जिस तरह का माहौल प्रदेश में है उसके चलते कमल का खिलना तय है। हमे जनता के बीच जाकर उनका आशीर्वाद लेना है ताकि जीत का आंकड़ा नए रिकॉर्ड छू सके।

प्रदेश मुख्यालय में हुए इस जश्न में कार्यकर्ताओं ने दिवाली की तरह जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को होली के रंग लगाकर बधाई दी। ढोल के थाप पर नाचते गाते कार्यकर्ताओं की गगनचुंबी नारेबाजी ने माहौल और भी उत्सवर्धक बना दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच मिष्ठान वितरण करते समय कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, श्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक श्री खजान दास, श्री उमेश काऊ, श्रीमती सविता कपूर, प्रदेश महामंत्री श्री कुंदन परिहार श्रीमती दीप्ति रावत, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल, प्रदेश मंत्री श्री गौरव पांडे, श्री सतीश लखेड़ा, कार्यालय सचिव श्री जगमोहन रावत, प्रदेश मीडिया सह संयोजक राजेंद्र सिंह नेगी, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती कमलेश रमन, दायित्वधारी सुभाष बड़थ्वाल, श्रीमती विनोद उनियाल , शादाब शम्स, श्रीमती मधु भट्ट, युवा मोर्चा अध्यक्ष विपुल मंडोली, सिद्धार्थ अग्रवाल सुमित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button