कैंची धाम में परिवहन निगम की पार्किंग से उगाई कर रही पुलिस! टैक्सी चालकों ने लगाए ये आरोप

कैंची धाम में परिवहन निगम की पार्किंग से उगाई कर रही पुलिस! टैक्सी चालकों ने लगाए ये आरोप
नैनीताल/कैंची धाम, ब्यूरो। कैंची धाम में पुलिस कर्मियों के द्वारा परिवहन निगम की पार्किंग पर निजी गाड़ियों को पार्क कर पैसे लिए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं जबकि टैक्सी नंबर के वाहनों को पार्किंग में नहीं लगाया जा जा रहा है।
स्थानीय टैक्सी वाहन चालक विकी के साथ ही अन्य चालकों ने इसका विरोध किया है। उनका कहना है कि पार्किंग सभी के लिए होनी चाहिए। पुलिस जिस जगह पर पार्क करवा रही है वहां पर परिवहन विभाग के वाहन पार्क किए जाते हैं और वह निगम की ही पार्किंग है, जबकि पुलिस अवैध तरीके से यहां से निजी वाहन चालकों से उगाई कर पार्किंग करवा रही है। अन्य टैक्सी वहनों को कोई पार्किंग नहीं दी जा रही है, इसके साथ ही उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। वही, इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई लेकिन कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय टैक्सी वाहन चालकों ने इस पार्किंग का वीडियो बनाकर हमें भेजा है जिसे आप भी देख सकते हैं….





