अवैध खनन कर रहे खनन माफिया के खिलाफ खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, सात ट्रैक्टर ट्राली जब्त
Mining department takes major action against illegal mining mafia, seizes seven tractor trolleys

राजस्व को हानि पहुंचाने वालों के विरुद्ध मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद में की जा रही छापेमारी की कार्यवाही
- खनन विभाग की छापेमारी कार्यवाही में अवैध खनन कर रहे सात ट्रेक्टर ट्राली किए गए जब्त
- अवैध खनन के विरूद्ध जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने खनन विभाग को कड़े निर्देश
- सभी उपजिलाधिकारीयो एवं तहसीलदारों को अपने – अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने के दिए गए हैं निर्देश
अवैध खनन कर रहे खनन माफिया के खिलाफ खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, सात ट्रैक्टर ट्राली जब्त
हरिद्वार, ब्यूरो। राजस्व को हानि पहुंचाने वाले के विरुद्ध मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशो के अनुपालन में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी उपजिलाधिकारीयो एवं तहसीलदारों व खनन विभाग को अपने अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
Seven tractor trolleys involved in illegal mining were seized during a raid by the mining department here and strict instructions were given.
हरिद्वार जिला खान अधिकारी मौ. काजिम खान ने अवगत कराया है कि आज दिनांक 02 दिसम्बर 2025 को तहसील लक्सर के ग्राम रामपुर रायघटी क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन किये जाने की दूरभाष पर प्राप्त मौखिक शिकायत के क्रम में उनके नेतृत्व में एवं, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, हरिद्वार के द्वारा विभागीय दल के साथ उक्त क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया।
औचक निरीक्षण के दौरान मौके पर अवैध खनन करते हुए 07 ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी गयी, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से पुलिस चौकी भिक्कमपुर के सुपुर्द किया गया है।






