कटापत्थर के पास यमुना नदी की तेज धारा में ट्रैक्टर समेत फंसे तीन लोगों को SDRF ने रात के अंधेरे में ऐसे निकाला
The SDRF rescued three people trapped along with a tractor in the strong current of the Yamuna river near Katapathar in the dark of night.

कटापत्थर के पास यमुना नदी की तेज धारा में ट्रैक्टर समेत फंसे तीन लोगों को SDRF ने रात के अंधेरे में ऐसे निकाला
देहरादून, ब्यूरो। CCR देहरादून के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कटापत्थर के पास नदी में एक ट्रैक्टर सहित तीन व्यक्ति तेज धारा में फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही पोस्ट डाकपत्थर को अवगत कराते हुए SDRF टीम को तत्काल रवाना होने के निर्देश दिए गए।
अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में SDRF टीम घटनास्थल पर पहुँचते ही बिना देरी किए रेस्क्यू कार्य में जुट गई। नदी के बीच फंसे तीनों व्यक्तियों तक पहुँचकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों का विवरण निम्न है—
The SDRF rescued three people trapped along with a tractor in the strong current of the Yamuna river near Katapathar in the dark of night.
1. केदार, पुत्र मंटू, निवासी कोठी बूंदी, उम्र 35 वर्ष
2. मनीष, पुत्र मुन्ना सिंह, निवासी बोसान, उम्र 23 वर्ष
3. अनिल, पुत्र मुन्ना सिंह, निवासी बोसान, उम्र 18 वर्ष






