Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशहिमाचल
Trending

गुल्लर के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से गहरी खाई में गिरा वाहन, sdrf ने ऐसे किया देर रात सभी का रेस्क्यू

A vehicle went out of control near Gullar and fell into a deep gorge; the SDRF rescued everyone late at night.

जनपद टिहरी, ब्यासी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना, SDRF ने किया 5 लोगों को रेस्क्यू

पुलिस चौकी ब्यासी, जनपद टिहरी गढ़वाल से आज 15 दिसम्बर 2025 को मध्यरात्रि समय 01:22 बजे सूचना प्राप्त हुई कि गुल्लर के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से गहरी खाई में गिर गया है।

सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट ब्यासी की टीम सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों सहित तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF टीम द्वारा पाया गया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन थार (वाहन संख्या DL 2CBF 4668) था, जो सड़क से लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था। वाहन में कुल 05 व्यक्ति सवार थे।

A vehicle went out of control near Gullar and fell into a deep gorge; the SDRF rescued everyone late at night.

SDRF टीम द्वारा त्वरित एवं समन्वित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए सभी घायलों को सुरक्षित रूप से खाई से बाहर निकाला गया। घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान करने के उपरांत एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का विवरण निम्नवत है

1. सोहिल, पुत्र ओम सिंह, निवासी दिल्ली, उम्र 32 वर्ष

2. रोहित गुप्ता, पुत्र आदेश गुप्ता, निवासी साहिबाबाद, उम्र 28 वर्ष

3. आशीषपाल, पुत्र श्यामू, निवासी गाजियाबाद, उम्र 28 वर्ष

4. विकाश कुमार, पुत्र रघुराज, निवासी साहिबाबाद, उम्र 26 वर्ष

5. भास्कर कुमार, पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी साहिबाबाद, उम्र 27 वर्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button