पौड़ी में यहां देर रात गहरी खाई में गिरे वाहन से SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया शव बरामद
In Pauri, the SDRF Uttarakhand Police recovered a body from a vehicle that had fallen into a deep gorge late at night.

In Pauri, the SDRF Uttarakhand Police recovered a body from a vehicle that had fallen into a deep gorge late at night.
मिरचोड, पौड़ी में गहरी खाई में गिरे वाहन से SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया शव बरामद
आज 22 दिसम्बर 2025 को मध्य रात्रि डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम (DCR) पौड़ी गढ़वाल से सूचना प्राप्त हुई कि मिरचोड़ नामक स्थान पर एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है।
इस सूचना पर SDRF टीम पोस्ट सतपुली से हेड कांस्टेबल महावीर रावत के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। इस घटना में वाहन संख्या UK12 CB 0607 लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति सवार था। SDRF टीम द्वारा त्वरित एवं सुसंगठित रेस्क्यू कार्रवाई करते हुए खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति के शव को बरामद किया गया तथा मुख्य मार्ग तक लाया गया। इसके पश्चात शव को आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतक का विवरण निम्नवत है
नाम : सरदार सिंह
पिता का नाम : वीर सिंह
उम्र : 55 वर्ष
निवासी : ग्राम मरगांव, जिला पौड़ी गढ़वाल।







