Crime News: 100000 की स्मैक के साथ दून पुलिस ने यहां से अरेस्ट किया शातिर नशा तस्कर
Crime News: Dehradun police arrested a notorious drug trafficker from here with 100,000 worth of smack.

- नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही, नशा तस्कर को किया दून पुलिस ने गिरफ्तार
- आरोपी तस्कर के कब्जे से लगभग 1 लाख रुपये की 3 ग्राम अवैध स्मैक बरामद
देहरादून, ब्यूरो। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री उत्तरखण्ड 2025″ के विजन को साकार करने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में दून पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाते हुए ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
इसी क्रम मे कोतवाली पटेलनगर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24-12-2025 को नगर निगम कालोनी तिराहा ब्रह्मपुरी पटेलनगर के निकट चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त *मुकेश पुत्र प्रीतम को 03 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली पटेलनगर पर *मु0अ0सं0-707/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट* का अभियोग पंजीकृत किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
मुकेश पुत्र प्रीतम निवासी ब्रह्मपुरी कोतवाली पटेलनगर देहरादून उम्र 42 वर्ष
*बरामदगी*: 03 ग्राम अवैध स्मैक
*पुलिस टीम:*
1-व0उ0नि0 प्रमोद शाह कोतवाली पटेलनगर
2-उ0नि0 वैभव गुप्ता चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर
3-हे0का0 सुशील कुमार
4-का0 विकास कुमार
5-का0 राजदीप मलिक




