कपड़ों की फेरीवाला हिमाचली युवक 500 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार
A young man from Himachal Pradesh, who was selling clothes, was arrested by the police here with 500 grams of charas (hashish).

- कपड़ों की फेरीवाला हिमाचली युवक 500 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार
- मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
- मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
- अभियुक्त के कब्जे से 500 ग्रा0 अवैध चरस बरामद
- कपडों की फेरी लगाने की आड में अभियुक्त कर रहा था मादक पदार्थों की तस्करी
देहरादून, ब्यूरो। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री उत्तरखण्ड 2025″ के विजन को साकार करने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में दून पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाते हुए ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
इसी क्रम मे थाना रायपुर पर गठित पुलिस टीम द्वारा 29-12-2025 को रायपुर रोड के पास 01 अभियुक्त राजू सरकी पुत्र बलबहादुर निवासी ग्राम लोरन पोस्ट डालपुरा थाना कुल्लू जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश उम्र 25 वर्ष को 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पिछले कुछ समय से देहरादून में गर्म कपडों की फेरी करता है व इसी दौरान उसने फेरी लगाने की आड में अवैध चरस बेचकर मुनाफा कमाने की योजना बनाई। जिसके अन्तर्गत अभियुक्त उक्त चरस को मनाली हिमाचल प्रदेश के स्थानीय नशेडियों में थोडी-थोडी मात्रा में सस्ते दामों में खरीदकर देहरादून में स्थानीय नशेडियों को मंहगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था। इससे पूर्व ही पुलिस टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
राजू सरकी पुत्र बलबहादुर निवासी ग्राम लोरन पोस्ट डालपुरा थाना कुल्लू जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश उम्र 25 वर्ष
*बरामदगी:* 500 ग्राम चरस




