स्यूसी झील की डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी गई है, मंत्री महाराज बोले हमारी प्राथमिकता में है परियोजना
The Detailed Project Report (DPR) for Susi Lake has been prepared and sent to the government, Minister Maharaj said, adding that the project is among our priorities.

- स्यूसी झील की डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी गई है, मंत्री महाराज बोले हमारी प्राथमिकता में है परियोजना
प्रदेश के सिंचाई मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने कहा हमारी प्राथमिकता में है ‘स्यूसी झील’ परियोजना
पौड़ी, ब्यूरो। प्रदेश के सिंचाई मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने कहा है कि ‘स्यूसी झील’ जनपद पौड़ी गढ़वाल जिले में नयार नदी पर प्रस्तावित सात झीलों में से एक है और यह हमारी प्राथमिकता में है। इसकी डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर शासन को भेज दी गई है।
श्री महाराज ने बताया कि ‘स्यूसी झील’ एक महत्वपूर्ण परियोजना है और इसके निर्माण से आस-पास के विभिन्न गांवों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो पायेगी। इसका उद्देश्य पर्यटन, सिंचाई और पेयजल आपूर्ति को बढ़ावा देना है। स्यूसी झील सहित अन्य झीलों (जैसे सतपुली झील) पर कार्य प्रगति पर है और ये क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
The Detailed Project Report (DPR) for Susi Lake has been prepared and sent to the government, Minister Maharaj said, adding that the project is among our priorities.
श्री महाराज ने कहा कि पौड़ी में पर्यटन को बढ़ावा देना, युवाओं को रोजगार देना और स्थानीय लोगों को सिंचाई व पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताओं में है। जनपद में आईआईटी रुड़की द्वारा डिज़ाइन की गई सात झीलें बनाई जा रही हैं, जिनमें से ल्वाली झील तैयार है और सतपुली झील पर काम चल रहा है।
जबकि स्यूसी झील के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर शासन को भेज दी गई है। स्यूसी झील क्षेत्र के विकास के लिए एक बड़ी पहल हैं जो कि निकट भविष्य में पौड़ी को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करेंगी। क्षेत्र में झीलों के निर्माण से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होने के साथ साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। इनसे कृषि और स्थानीय आबादी के लिए पानी की उपलब्धता बढ़ेगी।



