बिहार महिला आयोग ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को क्यों लिखा पत्र? इस मंत्री के पति के बयान पर कार्रवाई की मांग
Why did the Bihar Women's Commission write a letter to the Chief Minister of Uttarakhand? They demanded action against the statement made by this minister's husband.

बिहार महिला आयोग ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को क्यों लिखा पत्र, इस मंत्री के पति के बयान पर कार्रवाई की मांग
मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के बयान पर कार्रवाई की मांग की।
बिहार महिला आयोग ने कहा मंत्री के पति द्वारा दिया गया यह बयान अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
जिससे बिहार की महिलाओं का अपमान हुआ है।
आयोग ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कार्रवाई का अनुरोध किया।
पत्र में लिखा जिस राज्य में महिला सशक्तिकरण एवं विकास मंत्री रेखा आर्य है वहां उन्हीं के पति के द्वारा ऐसा बयान दिया जाना निंदनीय है।
- मंत्री रेखा आर्य के पति का विवादित बयान
- बिहार महिला आयोग ने लिया संज्ञान
- अध्यक्ष अप्सरा ने सीएम धामी को चिट्ठी लिखी
- गिरधारी लाल साहू पर एक्शन की मांग की
बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के एक विवादित बयान ने उत्तराखंड से लेकर बिहार तक हचलच मचा दी है… जिससे कांग्रेस को बीजेपी पर निशाना साधने का मौका मिल गया… और इसी विवादित बयान को लेकर बिहार महिला आयोग ने एक्शन की मांग करते हुए सीएम धामी को चिट्ठी लिखा है… इस विवादित बयान पर गिरधारी ने अपनी सफाई दी थी उन्होंने अपने दोस्त के शादी के बारे में बताया था.. कांग्रेस पार्टी मेरे बयान को तोड़ मोड़ कर दिखा रही है.. बता दें कि वीडियो वायरल में उन्होंने कहा था कि बिहार में 20-25 हजार में लड़कियां मिल जाती हैं.. युवाओं की शादी नहीं हो रही तो बिहार से लेकर आ जाएंगे.. ” इसी बयान से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है…




