पिथौरागढ़ में यहां 300 मीटर गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार, SDRF ने बड़ी मशक्कत के बाद ऐसे निकाले 2 शव
In Pithoragarh, an Alto car fell into a 300-meter-deep gorge; the SDRF team recovered two bodies after a challenging operation.

एसडीआरएफ ने पिथौरागढ़ में खाई में गिरे वाहन से शवों का ऐसे किया रेस्क्यू
पिथौरागढ़, ब्यूरो। उत्तराखंड में आए दिन दर्दनाक सड़क हादसे हो रहे हैं पिथौरागढ़ में भी एक ऑल्टो कार करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद टीआरएफ ने बड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई से लोगों के दोनों लोगों मृतकों के शव निकाले। विगत शनिवार 3 जनवरी 2026 को आपदा कंट्रोल कक्ष पिथौरागढ़ से सूचना प्राप्त हुई कि स्वालिक से आगे रनबिछुल नामक स्थान पर एक ऑल्टो कार (संख्या – UK 05 4405) गहरी खाई में गिर गई है, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट पिथौरागढ़ से उप निरीक्षक श्री प्रेम उपराड़ी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचने पर ज्ञात हुआ कि वाहन में कुल तीन व्यक्ति सवार थे। इनमें से एक घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों द्वारा पहले ही सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भेजा जा चुका था।
In Pithoragarh, an Alto car fell into a 300-meter-deep gorge; the SDRF team recovered two bodies after a challenging operation.
शेष दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।एसडीआरएफ टीम ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में लगभग 300 मीटर गहरी खाई से दोनों मृतकों के शवों को निकालकर लगभग 1.5 किलोमीटर पैदल दुर्गम पहाड़ी एवं नदी मार्ग से होते हुए सड़क तक पहुंचाया।
इसके बाद शवों को स्थानीय प्रशासन के सुपुर्द कर 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।मृतकों का विवरण:
1️⃣ हयात सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, आयु 38 वर्ष, निवासी – ग्राम सात सीलिंग
2️⃣ संजय कुमार पुत्र प्रेम राम, निवासी – ग्राम पंडा









