Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेशराजनीतिसमाजस्वास्थ्य
Trending

आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हर्रावाला देहरादून में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की आपूर्ति सुनिश्चित हों : गुसाईं

भाजपा नेता एडवोकेट एनके गुसाईं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखा पत्र

देहरादून, ब्यूरो। भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं ने आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हर्रावाला, देहरादून में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को ई मेल द्वारा भेजे पत्र में भाजपा नेता गुसाईं ने लिखा है कि राज्य की अस्थाई राजधानी देहरादून के हर्रावाला में आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय की स्थापना कर पूर्ववर्ती सरकार ने सराहनीय कार्य किया है।

प्रदेश से ही नहीं अपितु प्रदेश के बाहर हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश,हरियाणा,पंजाब आदि प्रदेशों के आयुर्वेदिक इलाज और दवाओं में विश्वास करने वाले लोग व मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्रायें बड़ी संख्या में यहां आते हैं,किंतु पर्याप्त मात्रा में दवाईयां न होने के कारण लोगों को निराश होकर लौटना पड़ता है या फिर बहुत मंहगें दामों पर बाजार से दवाईयां खरीदनी पड़ती हैं।

दवाईयों के अभाव के कारण विश्वविद्यालय के स्टाफ और मरीजों में आये दिन बहसबाजी भी होती रहती है जिस कारण विश्वविद्यालय और राज्य सरकार के प्रति गलत संदेश जाना स्वाभाविक है।

गुसाईं ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि स्थानीय लोगों के बार-बार आग्रह पर मुझे गत सप्ताह आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय जाने का अवसर मिला, मुझे भी वहां पर दवाईयों की भारी कमी देखने को मिली,मैंने पाया कि आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय राज्य की अस्थाई राजधानी देहरादून के डोईवाला विधानसभान्तर्गत हर्रावाला में लगभग सभी फैकल्टियों के साथ स्थापित तो जरुर हो गया लेकिन दवाईयों की स्थिति दयनीय है।आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय भ्रमण के दौरान गुसाईं के साथ प्रख्यात समाजसेवी मुकेश डंडरियाल और शिक्षाविद रघुनंदन प्रसाद नौटियाल भी साथ रहे।

मेडिसिन,महिला,बाल रोग विशेषज्ञों सहित अनेको मेडिकल आफिसरों ने बताया कि हमारे द्वारा 200 प्रकार की दवाइयों की बार-बार डिमांड करने के बावजूद हमें केवल 16-17 प्रकार की दवाईयां ही उपलब्ध करवाई गई हैं,जिससे हमें परेशानी उठाने के साथ-साथ पैसेन्ट्स के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है।

भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री धामी से अपील की कि आम जनता के अच्छे स्वास्थ्य के मद्देनजर आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हर्रावाला में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध करवाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने की कृपा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button