अंकिता भंडारी हत्याकांड: CM से मिले माता-पिता, किन 2 VVIP को बचा रही सरकार? लोगों में आक्रोश
Ankita Bhandari murder case: Parents meet CM, who are the two VVIPs the government is protecting? Public outrage grows.

अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और माता सोनी देवी ने CM धामी से की भेंट, CM ने जताई संवेदना
देहरादून, ब्यूरो। अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद लगातार भाजपा सरकार की देश और प्रदेश में किरकिरी हो रही है। वहीं, दूसरी ओर उर्मिला सनावर ने इस मामले को फिर से उठाकर सभी उत्तराखंड वासियों को आंदोलन के लिए जगा दिया है। उनके पति सुरेश राठौड़ और उर्मिला के बीच की कॉल रिकॉर्डिंग को इस हत्याकांड में भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं पर तमाम आरोप लगाए जा रहे हैं।
कई दिनों तक सोशल मीडिया और पुलिस की पहुंच से बाहर रही उर्मिला सनावर कल देहरादून पहुंची और स्वामी दर्शन भारती के सानिध्य में बाकायदा पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाने के साथ-साथ कई और राज खोलने की बात कर रही है। वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय मीडिया सेंटर में पत्रकारों से वार्ता करते हैं लेकिन सीबीआई जांच और मुख्य सवाल वीवीआईपी कौन पर मौन रह जाते हैं।
अब इस मामले में कहीं न कहीं विपक्ष और अन्य दल तमाम आरोप लगा रहे हैं कि आखिर भारत सरकार लिखी हुई गाड़ी में उर्मिला उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून के आसपास पहुंचती है लेकिन पुलिस को कोर्ट के नॉन-बेलेबल वारंट होने के बाद भी भनक तक नहीं लगती। इसके बाद खुद ही वह पुलिस के सामने नाटकीय घटनाक्रम की तरह पहुंच जाती है। इस सब नाटकीय घटनाक्रम को लेकर उत्तराखंड के तमाम लोगों में आक्रोश है और जिन 2 वीवीआईपी लोगों को भाजपा सरकार बचा रही है और मौका-ए-वारदात के रिजॉर्ट पर खुद मुख्यमंत्री बुलडोजर चलवाते हैं, आखिर क्यों? क्या यहां से सबूत नेस्तनाबूत करने के लिए ऐसा किया गया?
वहीं, इन सबके बीच कल देर शाम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में स्वर्गीय अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और माता सोनी देवी ने मुलाक़ात की।
अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद लगातार भाजपा सरकार की देश और प्रदेश में हो रही है किरकिरी
इस अवसर पर उन्होंने प्रकरण से संबंधित अपने मंतव्य एवं भावनाएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस मामले में न्याय सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग एवं उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।







