Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशहिमाचल
Trending

स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर रील बनाइए, इनाम जीतिए, इतने साल तक के युवा ले सकते हैं हिस्सा : रेखा आर्या

Create a reel on Swami Vivekananda's biography and win a prize; young people up to this age can participate: Rekha

स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर रील बनाइए, इनाम जीतिए, इतने साल तक के युवा ले सकते हैं हिस्सा : रेखा

  • युवा दिवस पर सम्मानित किए जाएंगे विजेता प्रतिभागी
  • 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर होगा आयोजन

देहरादून, ब्यूरो। स्वामी विवेकानंद के विचार, जीवन दर्शन और धार्मिक-सामाजिक मूल्यों पर बेहतरीन रील बनाकर आप भी नगद इनाम राशि जीत सकते हैं। विजेता प्रतिभागियों को 12 जनवरी को युवा दिवस के कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

बुधवार को प्रांतीय रक्षक दल निदेशालय में हुई बैठक में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने 12 जनवरी को आयोजित होने वाले युवा दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन से प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए इस साल यह नई पहल की गई है। विभाग द्वारा जारी किए गए लिंक पर युवा स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनकी विचारधारा पर आधारित 60 से 90 सेकंड की रील अपलोड करेंगे, एक कमेटी इनमें से सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों को चयनित करेगी। पहले तीन विजेताओं को 11000, 7000 और ₹5000 के पुरस्कार दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष तक के युवा हिस्सा ले सकेंगे।

Create a reel on Swami Vivekananda's biography and win a prize; young people up to this age can participate: Rekha

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि युवा दिवस समारोह में प्रदेश के तीन युवा मंगल दल और तीन महिला मंगल दलों को 1 लाख, 50 हजार और ₹25 हजार की इनाम राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही नेशनल यूथ अवार्ड जीतने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि युवा दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए प्रदेश की संस्कृति के विभिन्न रंग भी देखने को मिलेंगे।

बैठक में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल निदेशक डा. आशीष चौहान, उपनिदेशक शक्ति सिंह अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

आवेदन की पूरी प्रक्रिया

– स्वामी विवेकानंद पर 30-60 सेकंड की इंस्टाग्राम रील बनाएं, जिसमें उनके 2026 के विचारों का आधुनिक भारत के संदर्भ में फोकस हो।

– रील को इंस्टाग्राम पर पब्लिक करें।

– रील में हैशटैग लगाएं: #NationalYouthDay2026

– अंत में रील को स्टोरी में अपलोड करें और उसी हैशटैग व टैग के साथ शेयर करें।

– रील को अपलोड करने के साथ इन हैंडल्स पर टैग अवश्य करें : @rekhaaryaoffice @officialukprd @uksportsdept

– आवेदन 9 जनवरी तक किया जा सकता है, विजेताओं की घोषणा 10 जनवरी 2026 को की जाएगी।

– रील पब्लिक होनी चाहिए ताकि जज आसानी से ट्रैक कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button