बंद घर से ढाई लाख के गहने चोरी करने वाले मूक बधिर समेत तीन नशेड़ी चोर 24 घंटे में ऐसे हुए अरेस्ट
Three drug-addicted thieves, including a deaf and mute man, who stole jewelry worth Rs 2.5 lakh from a locked house, were arrested within 24 hours.

बंद घर से ढाई लाख के गहने चोरी करने वाले मूक बधिर समेत तीन नशेड़ी चोर 24 घंटे में ऐसे हुए अरेस्ट
- चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर दून पुलिस ने किया खुलासा
- घटना को अंजाम देने वाले 3 चोरों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
- आरोपियों के कब्जे से घटना में चोरी की गई लगभग ₹ढाई लाख मूल्य की ज्वैलरी हुई बरामद
गिरफ्तार तीनों अभियुक्त नशे के हैं आदि, नशे व अन्य शौकों को पूरा करने के लिए दिया था घटना को अंजाम
देहरादून, ब्यूरो। विगत 6 जनवरी 2026 को वादी बीना देवी उर्फ कान्ता देवी ग्राम छिद्दरवाला पो0ओ0 छिद्दरवाला रायवाला देहरादून द्वारा कोतवाली रायवाला पर एक लिखित तहरीर दी कि 05/01/26 को किसी आवश्यक कार्य से घर से बाहर गई थीं, जब वे घर वापस आई तो उन्होने देखा कि अज्ञात चोरों द्वारा उनकी अलमारी मे रखे गहने चोरी कर लिये है। तहरीर के आधार पर कोतवाली रायवाला पर तत्काल मु0अ0स0- 5/26 धारा- 305 (ए) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनवारण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोतवाली रायवाला पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल व उसके आसपास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धो के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारिंया एकत्रित की गई।
प्राप्त जानकारी के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया, साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के परिणाम स्वरूप 24 घंटो के अन्दर चैकिंग के दौरान 6-1-26 को मुखबिर की सूचना पर छिद्दरवाला क्षेत्र से घटना को अंजाम देने वाले 3 अभियुक्तों 1: विनोद पंवार, 2: राजेन्द्र सिंह तथा 3: सत्यम को चोरी की गई लगभग ₹ढाई लाख मूल्य की ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे नशे के आदी हैं तथा अपने नशे तथा अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उनके द्वारा इस चोरी की घटना कों अंजाम दिया गया था। अभियुक्त चोरी किये गये माल को सस्ते दामों में बेचने की फिराक में थे, इससे पूर्व ही पुलिस टीम द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
1- विनोद पँवार पुत्र गयाना सिंह पँवार निवासी- छिद्दरवाला, रायवाला उम्र- 35 वर्ष
2- राजेन्द्र सिंह पुत्र लखन सिंह पता छिद्दरवाला, रायवाला, उम्र-25 वर्ष
3- सत्यम पुत्र शिशपाल निवासी आशा प्लॉट छिद्दरवाला, रायवाला, उम्र- 20 वर्ष (मूक बधीर)
बरामदगी
1-घटना मे चोरी की गई लगभग ₹ढाई लाख की अनुमानित मूल्य की ज्वैलरी



