गंभीर बीमार महिला को हेली एंबुलेंस से भेजा पुरोला से एम्स ऋषिकेश, ऐसे बची अस्थमा अटैक से पीड़ित महिला की जान
A seriously ill woman was airlifted from Purola to AIIMS Rishikesh by helicopter ambulance, saving her life after she suffered an asthma attack

गंभीर बीमार महिला को हेली एंबुलेंस सेवा से भेजा एम्स ऋषिकेश, ऐसे बची अस्थमा अटैक से पीड़ित महिला की जान
पुरोला/उत्तरकाशी, ब्यूरो। खबर उत्तरकाशी जनपद के पुरोला से है जहां अस्थमा अटैक से गंभीर रूप से पीड़ित एक महिला को समय रहते हेली एंबुलेंस के माध्यम से एम्स रेफर किया गया, जिससे उसकी जान बच गई।
उप जिला चिकित्सालय पुरोला के चिकित्सक डॉ. मनोज असवाल ने बताया कि अस्थमा से पीड़ित महिला सुशीला शर्मा को अस्पताल लाया गया था। जांच के दौरान पाया गया कि मरीज को तेज अस्थमा अटैक आया है और ऑक्सीजन स्तर अत्यंत कम हो चुका था। अस्पताल में आईसीयू सुविधा उपलब्ध न होने के कारण मरीज को तत्काल हायर सेंटर रेफर करना आवश्यक हो गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोपहर करीब दो बजे हेली एंबुलेंस की सहायता से महिला को एम्स भेजा गया। एम्स में समय पर उपचार मिलने से मरीज की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
डॉ.असवाल ने कहा कि यदि उप जिला चिकित्सालय में आईसीयू सुविधा उपलब्ध होती तो ऐसे गंभीर मरीजों को बाहर रेफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। वहीं, उनकी तत्परता और सूझबूझ से किए गए त्वरित निर्णय की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है।






