बेरीनाग क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, यहां अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार; देवरानी-जेठानी की मौत
A tragic road accident occurred in the Berinag area; a car went out of control and fell into a deep gorge, resulting in the deaths of two women, sisters-in-law.

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ / बेरीनाग (पिथौरागढ़)
बेरीनाग क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, चाकबोरा मोटर मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी।
राईआगर राम मंदिर मोटर मार्ग के पास हादसा, कार करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा समाई।
हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत।
मृतक दोनों महिलाएं आपस में देवरानी–जेठानी, दोनों विधवा बताई जा रही हैं।
A tragic road accident occurred in the Berinag area; a car went out of control and fell into a deep gorge, resulting in the deaths of two women, sisters-in-law.
कार चालक हादसे में गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक।
सूचना मिलते ही 112 हाईवे पुलिस और बेरीनाग पुलिस मौके पर पहुंची।
स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की।
हादसे के कारणों की जांच में जुटी पुलिस, क्षेत्र में शोक का माहौल।




