Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशहिमाचल
Trending

भटाड-कथियान में प्रशासन ने सुनीं जन समस्याएं, 1086 से ज्यादा लोगों को मिला सेवाओं का लाभ; इतनी शिकायतें दर्ज

In Bhatad-Kathiyan, the administration listened to public grievances, and more than 1086 people benefited from the services provided.

जन-जन के द्वार पहुँची सरकारः भटाड-कथियान में प्रशासन ने सुनीं जन समस्याएं, 1086 से ज्यादा लोगों को मिला सेवाओं का लाभ

  • राजकीय इंटर कालेज कथियान में आयोजित शिविर में भारी उत्साह के साथ उमड़े लोग
  • कथियान बहुउद्देशीय शिविरः 1086 से अधिक लाभार्थियों को मिला सेवाओं का लाभ
  • शिविर में दर्ज 29 में से अधिकांश शिकायतें मौके पर निस्तारित

मुख्यमंत्री का संकल्प, ज़मीनी अमलः कथियान जनसेवा शिविर से मिली जनता को राहत

देहरादून, ब्यूरो। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत बुधवार को चकराता ब्लॉक की सुदूरवर्ती क्षेत्र राजकीय इंटर कॉलेज कथियान में उप जिलाधिकारी प्रेम लाल की अध्यक्षता में जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया तथा विभागीय योजनाओं के माध्यम से 1086 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया।

उप जिलाधिकारी ने कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान से सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को इन शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं से मौके पर ही लाभान्वित किया जाए। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका प्राथमिकता पर निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों पर शिविर में ही लोगों के सभी जरूरी प्रमाण पत्र भी बनाए जा रहे हैं।

शिविर में ग्रामीणों द्वारा कुल 29 शिकायतें दर्ज कराई गईं, इनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए गए। जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा प्रमुख रूप से सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, वन एवं राजस्व से संबंधित समस्याएँ उठाई गईं। शिकायतों में लोक निर्माण विभाग की 07, राजस्व की 05, स्वास्थ्य की 03, वन विभाग की 05, शिक्षा की 02, पीएमजीएसवाई, नागरिक आपूर्ति, परिवहन, जिला पंचायत, पेयजल, युवा कल्याण, ग्राम्य विकास की 1-1 शिकायत शामिल रही।

बहुउद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलोपैथिक में 574, होम्योपैथिक में 35 तथा आयुर्वेदिक में 42 लोगों की जांच कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। ग्राम्य विकास ने 53, राजस्व विभाग ने 3 हिस्सा प्रमाण पत्र, पशुपालन ने 60, कृषि विभाग ने 91 एवं उद्यान विभाग ने 6 किसानों को कृषि यंत्र, बीज एवं पीएम किसान निधि का लाभ प्रदान किया।

समाज कल्याण विभाग द्वारा 68 पेंशन संबंधित प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिला पूर्ति विभाग द्वारा 11 राशन कार्ड की केवाईसी करवाई गई।

पंचायती राज विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म, मृत्यु, किसान सम्मान निधि, टीएसपी फार्म, वृद्धावस्था, दिव्यांग, यूसीसी तथा राशन कार्ड सत्यापन के 52 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त बाल विकास विभाग ने 06, श्रम विभाग 24, एडीएम 31, सेवायोजन 16, वन विभाग ने 12 लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया।

शिविर में खंड विकास अधिकारी राकेश विष्ट,, नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा, खंड शिक्षा अधिकारी और क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button