Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशहिमाचल
Trending

रुद्रप्रयाग के इस इलाके में 100 मीटर गहरी खाई में गिरा युवक, SDRF टीम ने ऐसे किया रात में युवक का रेस्क्यू

A young man fell into a 100-meter-deep ravine in this Rudraprayag area; the SDRF team rescued him at night.

रुद्रप्रयाग के इस इलाके में 100 मीटर गहरी खाई में गिरा युवक, SDRF टीम ने ऐसे किया रात में युवक का रेस्क्यू

रुद्रप्रयाग, ब्यूरो। विगत 28 जनवरी 2026 को जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से देर सांय समय 18:45 बजे SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि अगस्तमुनि क्षेत्र के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। इस सूचना पर पोस्ट रतूड़ा से उप निरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में SDRF टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरे व्यक्ति तक पहुँच बनाकर विषम परिस्थितियों में त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाया गया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इस व्यक्ति को घायल अवस्था मे रोप स्ट्रेचर की सहायता से सुरक्षित मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया तथा एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्तयमुनि अस्पताल भिजवाया गया।

 घायल व्यक्ति का विवरण

अरविंद राणा पुत्र स्व०सुरेंद्र सिंह राणा,उम्र: 28 वर्ष, निवासी ग्राम मत्थया पोस्ट बकसीर, तहसील बसुकेदार, थाना गुप्तकाशी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button