Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजस्पोर्ट्सहिमाचल
Trending

केवि संगठन देहरादून संभाग की 51वीं स्पोर्ट्स मीट सम्पन्न, IMA की टीम ने फुटबॉल में जीता गोल्ड

केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग सब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में IMA ने जीता स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक अपरकैम्प एवं बीरपुर ने अपने नाम किया

देहरादून, ब्यूरो। केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में चल रही 51 वी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज विधिवत समापन हो गया है । तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में देहरादून संभाग के लगभग 1600 खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज प्रतिभागियों को मैडल और सर्टिफिकेट देकर संमानित किया। समापन्न अवसर पर देहरादून संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी एवं अन्य को मेहनत के साथ अगली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने का संदेश दिया। दूसरी ओर देहरादून संभाग की खेल प्रभारी एवं सहायक आयुक्त सुकृति रेवानी एवं सहायक आयुक्त माला तिवारी ने सभी बच्चों एवं आयोजक विद्यालयों को 51वी स्पोर्ट्स मीट को सफल बनाने के लिये आभार व्यक्त किया।

बीरपुर में सब जूनियर वर्ग फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में आईएमए ने अपर कैम्प को को दो शून्य के अंतर से पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। आईएमए की ओर से आदित्य सिंह ने दो गोल मारकर अपनी टीम का खिताब पक्का कर अपर कैम्प को रजत पदक लेने पर विवश किया , वही दूसरी और तीसरे स्थान के लिए खेले गये मुकाबले में मेजबान बीरपुर ने ओएनजीसी को 5-0 से रौंदकर कांस्य पदक अपने नाम किया। विद्यालय प्रबंध समिति के नामित अध्यक्ष मेजर अंकित पंवार द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को चल वैजयंती देकर एवं पदक पहनाकर संमानित किया।

केवि संगठन देहरादून संभाग की 51वीं स्पोर्ट्स मीट सम्पन्न, IMA की टीम ने फुटबॉल में जीता गोल्ड

इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने तथा अनुशासन में रहकर प्रगति करने का संदेश दिया। विद्यालय की प्राचार्या उमा चंद्रा ने सभी अथितियों का स्वागत करते हुये प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिये आभार व्यक्त किया। समापन्न अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या उमा चंद्रा, प्रतियोगिता के आब्जर्वर रमेश चंद , खेल प्रभारी डी एम लखेड़ा, प्रमोद कुमार ,नबील अहमद , गौरव कांत, एस डी मीणा , देवेंद्र सिंह , राजेश बिष्ट ,राणा कादिर , रीतू बडोनी , विनीता कोठारी , योग प्रशिक्षक समीक्षा पंवार एवं सुमित आदि शिक्षकगण उपस्थिति थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button