Breaking Newsराज-काजसमाजहिमाचल

बल्ह में बनेगा हिमाचल का पहला अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, सर्वे में मिली हरी झंडी

शिमला: हिमाचल प्रदेश बल्ह में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को लीडार सर्वे में हरी झंडी मिल चुकी है। यह हिमाचल का पहला अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा होगा। आपको बता दें कि यह हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट है। बल्ह में अब छोटा नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनेगा। लीडार सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक बल्ह में अब 3150 मीटर का रन-वे बन सकता है, जिससे यहां पर 320 सीटर के बड़े जहाज उतर सकेंगे। इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विगत गुरुवार को मंडी के सेरी मंच पर भाजपा की नामाकंन रैली के दौरान किया। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले ही इस सर्वे की रिपोर्ट आई है और इस रिपोर्ट के आने के बाद सरकार ने बल्ह में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाने की दिशा में एक और बाधा को पूरा कर लिया है। इससे कहीं न कहीं इस इलाके के विकास को रफ्तार मिलेगी।

साथ ही आपको यह भी बता दें कि बल्ह में हवाई अड्डे के निर्माण का किसान सभा और कुछ अन्य संगठन विरोध भी करते आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि यहां पर किसानों की उपजाऊ भूमि पर हवाई अड्डा न बनाया जाए। 3150 मीटर का रन-वे बनाने से 2.5 हजार से अधिक किसान प्रभावित होंगे। दूसरी ओर लीडार सर्वे की हरी झंडी के बाद अब सरकार इस मामले में एक कदम और आगे बढ़ गई है।

आपको बता दें कि विगत जून 2021 में हिमाचल प्रदेश सरकार ने बल्ह में लीडार सर्वे का काम करवाया था। इसकी जिम्मेदारी हिमाचल राज्य सरकार ने वाप्कोस लिमिटेड को दी थी। सरकार इस रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। हालांकि इससे पहले ओएलएस सर्वे में बल्ह में 2150 मीटर का रन-वे बनने की बात सामने आई थी। 22 जुलाई को लीडार सर्वे का काम पूरा हो गया था, जिसके बाद अब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि मंडी में हिमाचल प्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा, जिससे क्षेत्र के विकास, पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button