Ankita Bhandari Murder: काश! हर “अंकिता” को मिलता ऐसा इंसाफ, ₹2500000 जारी

CM विवेकाधीन कोष से जारी हुए ₹2500000
देहरादून, ब्यूरो। Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला इलाके में चंद रोज पहले रिजॉर्ट में अभद्रता के बाद की गई युवती अंकिता की हत्या के मामले में उत्तराखंड सरकार हर स्तर से मृतका अंकिता भंडारी के परिजनों को सांत्वना देने के साथ ही आर्थिक मदद दे रही है। आज ही मुख्यमंत्री के अवर सचिव ने अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी को 2500000 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट बनाकर पत्र के साथ संलग्न करते हुए भेजा है।

वहीं उत्तराखंड के कई अन्य मामलों में हत्या के बाद भी पीड़ितों के परिजनों को कोई मुआवजा तो दूर सुनवाई भी नहीं होती। कई पीड़ित लोग यह भी कहते हुए दिख रहे हैं कि काश हर कोई अंकिता भंडारी जैसी किस्मत लेकर इस दुनिया से विदा होते।

Ankita Bhandari Murder Case: आज 28 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से अंकिता भंडारी के परिजनों को ₹2500000 देने का आदेश भी जारी हो गया है।
जारी किए गए आदेश के अनुसार, अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 2500000 रुपए का ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है।
अपर सचिव नवनीत पांडे की ओर से यह इस संबंध में अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी को पत्र और ड्राफ्ट भेजा है। Ankita Bhandari Murder Case-मीडिया के साथ ही आम जनमानस ने इस मामले में हर स्तर से आवाज उठाई तो सरकार भी बैक फुट पर आकर अपनी ही पार्टी के नेताओं को निकालने के साथ ही कई और गेस्ट हाउस और रिसॉर्ट पर भी चाबुक चला रही है।

देखें अपर सचिव की ओर से जारी मूल पत्र..
श्री वीरेन्द्र सिंह भण्डारी, पुत्र स्व0 कुंवर सिंह उर्फ पृथ्वी सिंह, निवासी ग्राम डोभ श्रीकोट, जिला-पौड़ी गढ़वाल।
सचिवालय प्रशासन (मुख्यमंत्री कार्यालय) अनुभाग-06 देहरादून: दिनांक 28 सितम्बर 2022
विषय : मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से अनुदान राशि के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपरोक्त विषयक मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि कु० अंकिता भण्डारी की असामयिक मृत्यु के सन्दर्भ में आर्थिक सहायता के रूप में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से रू. 25,00000/- (रू. पचीस लाख) की धनराशि स्वीकृत की जा रही है। कृपया स्वीकार करने का कष्ट करें। संलग्न बैंक ड्राफ्ट
भवदीय,
( नवनीत पाण्डे) अपर सचिव, मा. मुख्यमंत्री।
Ankita Bhandari Murder Case: पिता वीरेंद्र बोले, CM धामी ने दिया आश्वासन, मिलेगा न्याय; अभी तक ये कार्रवाई हुई




