38वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 में चमके उत्तराखंड के ये एथलीट, गोल्ड समेत जीते ये मैडल

देहरादून, ब्यूरो। 7 से 10 नवंबर तक नेहरू स्टेडियम, कोयंबटूर में आयोजित हो रही 38वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 में उत्तराखंड के एथलीटों का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है।
18 वर्ष बालक वर्ग में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के श्री प्रियांशु ने 1500 मीटर रेस में 3 मिनट 49.26 सेकंड के नए मीट रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा स्पोर्ट्स कॉलेज के ही राहुल सरनालिया ने इसी इवेंट में 3 मिनट 52.18 सेकंड के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के ही श्री हितेश गढ़िया ने 14 वर्ष बालक वर्ग में किड्स जैवलिन में 57.99 मी के साथ रजक पदक प्राप्त किया। यह तीनों एथलीटस स्पोर्ट्स कॉलेज में श्री लोकेश कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
16 वर्ष बालक वर्ग में श्री हिमांशु पंवार व श्री तुषार पंवार ने 5000 मीटर रेस वॉक में 21 मिनट 36.34 सेकंड व 22 मिनट 49.48 सेकंड के साथ राजत व कांस्य पदक प्राप्त किया।
इन दोनों के कोच अनूप बिष्ट हैं जो कि स्पोर्ट्स स्टेडियम राशी, पौड़ी गढ़वाल में प्रशिक्षण देते हैं।
20 वर्ष बालिका वर्ग में कुमारी वैष्णवी नेगी ने 10000 मीटर रेस वॉक में 52 मिनट 5.13 सेकंड के साथ रजत पदक प्राप्त किया, वह कारबारी, देहरादून के श्री प्रवीण पुरोहित से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
सभी विजेता एथलीट्स व उनके प्रशिक्षकों को उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की तरफ से बहुत-बहुत बधाइयां 🙏🥇🥈🥉