कोरोना से नहीं घट रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 10 की मौत; देखें पूरा बुलेटिन

देहरादून, उत्तराखंड: पूरे देश के साथ ही जहां एक ओर उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले कम हो रहे हैं लेकिन मौतों का आंकड़ा चिंता बढ़ा रहा है। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से 2000 से 4000 के बीच कोविड के मामले सामने आ रहे थे। वहीं, आज सोमवार को कोविड के मामलों में गिरावट दर्ज की गई। कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में 1200 मामले दर्ज किए गए हैं वही कोरोना से 10 लोगों की मौत भी हुई है। सबसे ज्यादा मामले हर दिन की तरह राजधानी देहरादून में ही दर्ज किए गए हैं। देखें आज की कोरोना रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 76301
वहीं उत्तराखंड मे 44391 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये
अभी भी उत्तराखंड में 29428 केस एक्टिव
आज उत्तराखंड में कोरोना के (1200) मामले सामने आये।
देहरादून368
हरिद्वार160
पौड़ी34 उतरकाशी45 टिहरी10 बागेश्वर17
नैनीताल210 अलमोड़ा25
पिथौरागढ़07 उधमसिंह नगर211
रुद्रप्रयाग35 चंपावत67 चमोली11
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 10