Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

जींद की जिंदादिल दादी इतने ऊंचे पुल से गंगा में कूदी, तैरकर सभी को किया हैरान, Vedio वायरल

जींद हरियाणा की 70 वर्षीय जिंदादिल दादी इतने ऊंचे पुल से गंगा में कूदी, तैरकर सभी को किया हैरान, Vedio वायरल

हरिद्वार, ब्यूरो। आज हरियाणा की एक बुजुर्ग दादी की सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उसकी वजह है कि दादी की उम्र की इस महिला द्वारा गंगा में पुल से बेखौफ छलांग लगाना और आराम से गंगा में तैरते हुए किनारे की ओर जाते हुए दिखाई देना। ये वीडियो सोशल मीडिया से लेकर हर वीडियो में मीडियम में जमकर वायरल हो रहा है करीब 24 सेकंड की वीडियो में देखा जा सकता है कैसे यह बुजुर्ग दादी हरकी पैड़ी के एक काफी ऊंचे पुल से छलांग लगाकर तैर रही है।

देखें vedio-…

हरिद्वार में गंगा में दादी की इस छलांग ने बागपत की उन दादियों प्रकाशी और चद्रो की याद को ताजा कर दिया है जिन्होंने करीब 65 साल की उम्र में शूटिंग में जलबे विखेरे थे और उनपर बॉलीवुड ने भी फिल्म सांड की आंख का निर्माण किया था जिसमें तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने भूमिका निभाई थी और यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह दादी भी तैराकी में हाथ तो आजमाने नही जा रही है।

हर की पैड़ी से ऊंचे से बिना किसी डर के गंगा में छलांग लगने वाली इस बुजुर्ग महिला की उम्र करीब 70 वर्ष से अधिक ही होगी। जानकारी के अनुसार यह बुजुर्ग महिला हरकी पैड़ी पर स्नान कर रही थीं और वहां कुछ युवा पुल से गंगा में छलांग लगा रहे थे जिनको देखकर बुजुर्ग महिला को भी भी अपनी जवानी के दिन याद आ गये और वह जोश में आ गयी और बुजुर्ग पुल पर पहुच गयी और उसने यह हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया जिसे किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर बाइरल कर दिया ,बताया जा रहा है कि बुजुर्ग हरियाणा के जिंद की रहने वाली हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button