Breaking Newsउत्तराखंडसमाज
Trending

Heavy Rain से UTTARAKHAND में हाहाकार : 5 की मौत, 1 परिवार के 7 मलबे में दबे, 2 के शव निकाले

Heavy Rain से ये पुल टूटा, कार में फंसी गर्भवती समेत पांच लोगों को बचाया

देहरादून, ब्यूरो। विगत शुक्रवार से हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) से UTTARAKHAND में जगह-जगह हाहाकार और तबाही मच गई। भूस्खलन और भवन गिरने से कई लोग मौके पर ही अपनी जान गंवा चुके हैं। आपदा जैसे इन हालातों में अभी तक 15 लोग लापता बताए जा रहे हैं। अभी तक मिली सूचना के अनुसार 5 लोगों की आपदा से मौत हो चुकी है। दूसरी ओर अलग-अलग जिलों में 12 लोग घायल हो चुके हैं।

Heavy Rain धनोल्टी तहसील में एक ही परिवार के 7 लोग मलबे में दबे

Heavy Rain से UTTARAKHAND के टिहरी जिले के धनोल्टी तहसील में एक ही परिवार के 7 लोग मलबे में दबे होने की सूचना है। इनमें से 2 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। जबकि Heavy Rain से UTTARAKHAND के टिहरी और पौड़ी गढ़वाल में जनपद में 2 बुजुर्ग महिलाएं आज सुबह ही मलबे में दबने से जिंदा दफन हो गई थीं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं Heavy Rain से UTTARAKHAND में जगह-जगह लोग फंसे होने के साथ ही लापता बताए जा रहे हैं।

Heavy Rain से UTTARAKHAND में हाहाकार Heavy Rain से UTTARAKHAND में हाहाकार Heavy Rain से UTTARAKHAND में हाहाकार Heavy Rain से UTTARAKHAND में हाहाकार Heavy Rain से UTTARAKHAND में हाहाकार Heavy Rain से UTTARAKHAND में हाहाकार

Heavy Rain से पुल टूटने के बाद कार में फंसी गर्भवती समेत 5 लोगों को बचाया

Heavy Rain से UTTARAKHAND की राजधानी देहरादून के थानो-रायपुर रोड के बीच में पुल टूटने से एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घटनास्थल पर फंसे हुए एक वाहन में 5 लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया। इनमें एक गर्भवती महिला भी थी। उसे रेस्क्यू कर जॉलीग्रांट अस्पताल भिजवाया गया है।

कुमाल्डा में मलबा आया, यहां बैराज से मिली लाश

Heavy Rain से UTTARAKHAND जनपद टिहरी गढ़वाल के कुमाल्ड़ा इलाके में मलबा आने की सूचना पर वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट से रेस्क्यू टीम एचसी पंकज घिल्डियाल के हमराह तत्काल घटनास्थल को रवाना हो चकी है। जबकि ऋषिकेश के पशुलोक बैराज ऋषिकेश से SDRF पोस्ट ढालवाला टीम ने एक अज्ञात शव बरामद किया। भारी बारिश के बाद गंगा का जल स्तर खतरे के निशान को छूने के साथ ही और जल स्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात मैदानी इलाकों में भी पैदा होने की संभावना है।

भारी मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) के बाद चार जिलों में तबाही

दरअसल, UTTARAKHAND में हो रही भारी मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) के बाद चार जिलों में तबाही और हाहाकार मच गया है। कहीं मलबा आने से मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं तो कही उफनती नदी नालों में लोग फंस गए हैं। रातभर एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन की टीम यद्धस्तर पर राहत बचाव कार्य कर रही है।

UTTARAKHAND CM पुष्कर सिंह धामी भी सड़क पर उतरकर हालातों का जायजा ले रहे हैं। सभी प्रभावित जिलों के DM से लेकर सभी SDM और आपदा प्रबंधन और UTTARAKHAND SDRF की टीमें लोगों की जान बचाने में लगे हैं। सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने भी मैदान में उतरकर मोर्चा सम्भाला। वह स्वयं आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र मालदेवता में रेस्क्यू आपरेशन की कमान संभाले हैं।

उत्तरकाशी में विदेशी पर्यटक लापता, खोजबीन शुरू की

भारी बारिश के बाद जहां चार जिलों में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। सीमांत जनपद उत्तरकाशी में डोडीताल मार्ग से एक विदेशी यात्री लापता हो गया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद विदेशी पर्यटक की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ पोस्ट उजेली से टीम रवाना की गई है।

UTTARAKHAND के जनपद देहरादून के रायपुर ब्लाॅक के ग्राम सरखेत में शनिवार सुबह बादल फटने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम ने मध्य रात्रि से ही रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया। सरखेत ग्राम से 40 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। टीम का गांव में आपदा राहत बचाव कार्य जारी है।

Heavy Rain से UTTARAKHAND में हाहाकार

Heavy Rain के बाद गांव में नदी घुसने से फंसा परिवार, रेस्क्यू जारी

UTTARAKHAND की राजधानी-जनपद देहरादून के अलावा पौड़ी जिले के यम्केश्वर ब्लॉक के अवी गांव में Heavy Rain के बाद उफनाई नदी से एक परिवार के फंसे होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस और SDRF टीम घटनास्थल के लिये रवाना हो गई है। मलबा आने के कारण इलाके का मार्ग बाधित है। मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी हैं।

स्कूल के पास घरों में घुसा मलबा

Heavy Rain के बाद आई आपदा से UTTARAKHAND के चार जिलों में हालात भयावह हो गए हैं। जनपद पिथौरागढ़ में मल्लिका अर्जुन स्कूल के पास घरों में मलबा आने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। यहां गौशाला की दीवार टूटने से एक गाय घायल हो गयी थी और एक बकरी दब गई थी। टीम ने मलबा हटाकर मर चुकी बकरी को निकाल लिया है।

गोशाला में दबी महिला, बचाव कार्य जारी

UTTARAKHAND के जनपद टिहरी के गोदी कोठार गांव में एक गोशाला में महिला के दबे होने की सूचना आपदा प्रबंधन की ओर से पुलिस को दी गई। इसके बाद सूचना एसडीआरएफ को साझा करते हुए बचाव कार्य में मदद के लिए कहा गया। एसडीआरएफ टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।

चकराता में पेड़ गिरने से रोड बंद

देहरादून जिले के चकराता ब्लाॅक में भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण पेड़ गिर गया। इससे रोड ब्लाॅक हो गई। रोड पर यातायात बंद होने से लोग जहां-तहां फंसे होने की सूचना मिली। इसके बाद पहुंची एसडीआरएफ टीम ने मार्ग से पेड़ हटाकर यातायात सुचारू करवाया।

रिसोर्ट में फंसे लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया

UTTARAKHAND के जनपद देहरादून के लालपुल के पास जंगल गदेरा के पास रिसोर्ट में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट से रविंद्र धस्माना के हमराह रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना की गई है।

Heavy Rain से NH पर पेड़ गिरने यातायात बंद, ऐसे हुआ सुचारू

भारी बारिश के बाद जनपद टिहरी के शिवपुरी से 3 किलोमीटर आगे नेशनल हाईवे-58 पर पेड़ गिरने से अवरुद्ध होने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ब्यासी पोस्ट से रेस्क्यू के लिए घटनास्थल के लिए भेजी गई है।

दु:खद…बोलेरो खाई में गिरने से एक ही परिवार की 3 महिलाओं की मौत, 3 गंभीर

लंबी जद्दोजहद के बाद भारी वाहनों के लिए भी खुला अब यमुनोत्री हाईवे, यात्री

पहाड़ से मलबा गिरने से भाखड़ा-श्रीनयनादेवी रोड बंद…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button