Breaking Newsहिमाचल
पहाड़ से मलबा गिरने से भाखड़ा-श्रीनयनादेवी रोड बंद…
श्रीनयनादेवी: बिलासपुर में भाखड़ा डैम के पास पुलिस बैरियर के नजदीक पहाड़ी गिरने से भाखड़ा -श्रीनयनादेवी मार्ग पर यातायात बंद हो गया है। बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन सिलसिला जारी है। ऐसे में जगह-जगह हाईवे और अन्य सम्पर्क मार्ग बाधित हो रहे हैं। शुक्रवार सुबह भाखड़़ा-श्रीनयनादेवी मार्ग पर पहाड़ी से मलबा आ गया। इससे रोड बंद पड़ी है।
क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात के कारण पत्थर सड़क पर आ गिरे, जिससे सुबह के समय मंदिर जाने वाले श्रद्धालु इसके अलावा ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारी काफी परेशान हुए। हालांकि, बीबीएमबी ने मशीनें लगाकर रास्ते को साफ करने का कार्य शुरू कर दिया गया है और जल्दी यातायात को बहाल करने की कोशिश की जा रही है।