Uttarakhand Crime News : सचिवालय के सामने विधवा को घर में घुसकर किया लहूलुहान, छेड़छाड़; रेप का प्रयास
देहरादून, ब्यूरो। Uttarakhand Crime News: देहरादून (Dehradun) के पॉश इलाके और उत्तराखंड सचिवालय के बिल्कुल सामने 9 ईसी रोड पर आज सुबह करीब 9ः30 बजे घर में मौजूद एक विधवा महिला पर पूर्व में उनके मकान में रहने वाले किराएदार परमिंदर सिंह, जीवन सिंह के साथ ही जावेद हसन, साजिया, शबाना और परमिंदर सिंह की पत्नी, जीवन सिंह की पत्नी समेत 8 लोगों ने धारदार हथियार से हमला (Dehradun Crime News) कर दिया। Uttarakhand की राजधानी Dehradun में लगातार सनसनीखेज Crime की News सामने आ रही हैं।
आज सोमवार सुबह ही देहरादून के रानीपोखरी थाना इलाके में 1 दरिंदे ने अपनी माँ, पत्नी और 3 बच्चियों को धारदार हथियार से गला रेतकर मार डाला (Uttarakhand Crime News) था। ऐसी ही सनसनीखेज वारदातों से देहरादून दहल उठा है।
Uttarakhand Crime News : वहीं, पीड़ित विधवा महिला ने डालनवाला थाने में घर में घुसकर जानलेवा हमला, मारपीट, बलात्कार का प्रयास और बुरी तरह धारदार हथियारों से लहूलुहान करने के आरोप में तहरीर दी है। डालनवाला पुलिस के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व में किरायेदार रहे बेखौफ बदमाशों ने मकान मालिक व विधवा महिला पर किया हमला
पूर्व में किरायेदार रहे बेखौफ बदमाशों ने मकान मालिक व विधवा महिला साईशा कुरैशी निवासी 9 ईसी रोड और उसकी बुजुर्ग मां को घर में बंधक बनाकर मारपीट करने के साथ ही घर का सारा सामान तोड़ दिया। वहीं, आरोप है कि इस दौरान जान से मारने की धमकी के साथ ही अभद्र शब्दों का भी इस्तेमाल कर गंदी गंदी गालियां दी गई। यही नहीं आरोपियों ने महिला से छेड़छाड़ कर धारदार हथियारों के बल पर रेप करने की भी कोशिश की। किसी तरह महिला ने शोर-शराबा किया तो आस-पास के लोग भी वहां पहुंच गए। फिर आरोपियों ने धारदार हथियार से उस पर वार कर मौके से फरार हो गए। किसी तरह गंभीर घायल महिला को कोरोनेशन जिला अस्पताल देहरादून में एडमिट किया गया। अस्पताल में उन्हें उपचार के साथ ही डाॅक्टर जख्मी जगह टांके लगा रहे हैं।
वहीं, सीओ डालनवाला जूही मनराल ने बताया कि मामला उनकी संज्ञान में है। पहले से ही आरोपियों का महिला के साथ प्रापर्टी संबंधी विवाद भी बताया जा रहा है, लेकिन इस तरह किसी को घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का किसी को भी अधिकार नहीं हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि महिला विधवा है।
महिला को कोरोनेशन जिला अस्पताल में भर्ती करवाया
पीड़िता के भाई ने ने बताया कि मुझे सूचना मिली तो मैं तुरंत मौके पर पहुंचा। आरोपी जीवन सिंह और अन्य लोग महिला के साथ अभद्रता और बुरी तरह मारपीट कर तांडव मचा रहे थे। आसपास के लोग शोर शराबा सुनकर एकत्रित हुए फिर भी आरोपियों ने बहन के हाथ में धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। किसी तरह महिला को कोरोनेशन जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामला सुबह करीब 9ः30 बजे का है।
उपचार के बाद विधवा महिला की हालत सामान्य हो रही है। पीड़ित विधवा महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह जानलेवा हमले के बाद अस्पताल में भर्ती हूं। इससे पहले भी आरोपी उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज चुके हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को लिखित और मौखिक रूप से बता चुके हैं, लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सीओ डालनवाला जूही मनराल ने बताया कि वह किसी रैली में व्यस्त थीं। बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि महिला का उपचार किया जा रहा है। मामले में जानलेवा जबर्दस्ती घर में घुसकर जानलेवा हमला, मारपीट समेत अन्य धाराओं मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चरस के साथ राजधानी दून की संजय कालोनी का आरोपी पुलिस ने दबोचा
3.50 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार, अवैध शराब बेच रहा तस्कर भी दबोचा..