चमोलीः 459 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 आरोपी को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। आरोपी के द्वारा तस्करी के लिए प्रयोग किया गया वाहन सीज कर दिया गया है।
यशवंत सिंह चैहान, पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन व विमल प्रसाद, क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत दिनांक 29-09-2021 को ध्वजवीर पंवार थानाध्यक्ष थाना थराली के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चैकिंग के दौरान आरोपी विकास त्यागी पुत्र बृजभूषण त्यागी निवासी संजय कालोनी पटेलनगर देहरादून को वाहन संख्या यूके 07-डीसी-9494 (इनोवा कार) में 459 ग्राम अवैध चरस परिवहनध्तस्करी कर ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना थराली पर मु0अ0 संख्या 15/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर वाहन को सीज किया गया।